अतिक्रमण पर चला प्रशासन का पीला पंजा, लोगों के विरोध को दरकिनार कर हटाया अतिक्रमण, भारी संख्या में पुलिस जाब्ता रहा तैनात

सरदारशहर। शहर के मेगा हाईवे पर अशोक स्तंभ सर्किल के पास नगर पालिका प्रशासन ने हाईकोर्ट के आदेश के बाद चलाए गए अतिक्रमण अभियान को दोबारा शुरू किया गया है। नगर पालिका प्रशासन द्वारा अशोक स्तंभ सर्किल के आसपास चिन्हित अतिक्रमण को हटाया गया है। वहीं अतिक्रमण हटाते समय भारी संख्या में पुलिस जाब्ता भी तैनात रहा। इस मौके पर थानाधिकारी सतपाल बिश्नोई, नगर पालिका अधिशासी अधिकारी प्रमोद जांगिड़, तहसीलदार सहित बड़ी संख्या में नगर पालिका के कर्मचारी गण उपस्थित रहे। आपको बता दें नगर पालिका द्वारा हाईकोर्ट के आदेश के बाद शहर में अतिक्रमण हटाने का अभियान शुरू किया गया था। नगर पालिका द्वारा अब दोबारा अभियान को शुरू किया गया है। जिसमें नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी प्रमोद जांगिड़ ने बताया कि हाईकोर्ट के आदेश के बाद नगर पालिका द्वारा शहर के मुख्य सड़कों पर जिन लोगों ने अतिक्रमण कर रखा था उनको हटाया गया। बीकानेर रोड, कृषि मंडी सहित पर्यावरण चौक, चूरु फांटा सहित अतिक्रमण अनेक जगहों से हटाया गया था। अब अतिक्रमण बाकी रह गए थे उनको हटाने का कार्य फिर दोबारा शुरू किया गया है। अशोक स्तंभ सर्किल से लेकर चूरु फांटा तक नगर पालिका द्वारा अतिक्रमण हटाया जाएगा। उसके बाद नगर पालिका द्वारा बीकानेर रोड मुख्य सड़कों पर सर्वे करवाया जाएगा। दोबारा अतिक्रमण करने वाले वापस अतिक्रमण करेंगे तो उनके खिलाफ हाईकोर्ट में कार्रवाई के लिए अपील की जाएगी। नगर पालिका द्वारा अतिक्रमण हटाने पर कुछ लोगों ने कहा कि प्रशासन द्वारा जो अतिक्रमण हटाया जा रहा है वह छोटे-मोटे अतिक्रमण हटाकर नगरपालिका इति श्री कर रही है जो सरकारी कार्यालय है उनकी दीवारें भी अतिक्रमण आ रही है। प्रशासन द्वारा उनको नहीं हटाया जा रहा है। अब देखना यह होगा कि नगरपालिका द्वारा जो अतिक्रमण अभियान चलाया गया है। उसमें कितना अतिक्रमण हटाकर प्रशासन मुख्य सड़कों की चौड़ाई बढ़ाने में कारगर साबित होगा।