विधायक कृष्णा पूनिया ने विधायक निवास पर की जनसुनवाई

सादुलपुर 02 जुलाई 2023
राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद की अध्यक्ष एव विधायक डॉ कृष्णा पूनिया ने आज विधायक निवास पर जनसुनवाई । जिसमे ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के लोगों ने अपनी समस्याएं रखी|सादुलपुर विधायक डॉ कृष्णा पूनिया ने विधायक निवास पर आमजन की समस्याओं को सुनकर उनकी समस्याओं के समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। कई समस्याओं का निस्तारण मौके पर ही किया गया। जनसुनवाई में विभिन्न ग्रामों से आए ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं से विधायक कृष्णा पूनिया को अवगत करवाया। विधायक ने एक एक कर सभी ग्रामीणों व शहरवासियों की समस्याओं को सुना और अधिकारियों से फ़ोन पर वार्तालाप कर समस्याओं का जल्द निस्तारण का आश्वासन दिया। साथ ही कल दिनांक 03 जुलाई 2023 को दोपहर 12:00 बजे उपखंड कार्यालय राजगढ़ में पानी से संबंधित समस्याओं के समाधान के लिए होने वाली जनसुनवाई की भी सभी उपस्थित लोगों को जानकारी दी जनसुनवाई विधायक कृष्णा पुनिया की अध्यक्षता में होगी।जिसमे क्षेत्र के आमजन की समस्याओं के समाधान के लिए उपखंड अधिकारी, Phed SC चूरु सहित समस्त विभाग के अधिकारीगण भी उपस्थित रहेंगे।