बंद पड़ी गिरदावरी साइट को चालू करने की मांग को लेकर ज्ञापन दिया

May 12, 2023 - 16:23
 0
बंद पड़ी गिरदावरी साइट को चालू करने की मांग को लेकर ज्ञापन दिया

तारानगर


कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को तहसीलदार के नाम कार्यालय कानूनगो देवकरण जोशी को ज्ञापन देकर पिछले दो महीनों से बंद पड़ी गिरदावरी साइट को चालू करने की मांग की है। ज्ञापन में लिखा है कि पिछले दो महीने से आमजन गिरदावरी के लिये दर दर भटक रहे है जिसके कारण उनको आर्थिक और मानसिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए 3 साल कि गिरदावरी की आवश्यकता होती है जिसकी वजह से ग्रामीण व किसान पिछले 2 महीने से दर दर की ठोकर खाने को मजबूर होना पड़ रहा है ज्ञापन में तत्काल ऑनलाइन गिरदावरी साइट चालू करने की मांग की है
ज्ञापन देने वाले में मनोज जोशी, यूथ कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष अरुण शर्मा, सुरजीत वर्मा, द्वारका प्रसाद, रामचंद्र प्रजापत, संजय प्रजापत, शशिकान्त, अयूब चौहान आदि उपस्थित थे।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।