महंगाई राहत कैम्प में आमजन को लाभान्वित करने में सूत्रधार बनें राजीविका महिलाएं : सिहाग

महंगाई राहत कैम्प में आमजन को लाभान्वित करने में सूत्रधार बनें राजीविका महिलाएं : सिहाग


चूरू। जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने कहा है कि महंगाई राहत कैम्पों, प्रशासन गांवों के संग अभियान और प्रशासन शहरों के संग अभियान शिविरों में आमजन को अधिक से अधिक लाभान्वित करने में राजीविका महिला स्वयं सहायता समूह की महिलाएं सूत्रधार की भूमिका निभाएं।  
जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग मंगलवार को जिला परिषद् सभागार में राजीविका द्वारा महंगाई राहत कैम्प, प्रशासन गांवों के संग अभियान एवं प्रशासन शहरों के संग अभियान को लेकर आयोजित कार्यशाला में सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने राजीविका महिलाओं से संवाद करते हुए कहा कि राज्य सरकार द्वारा महंगाई राहत कैम्प का आयोजन आमजन की आमदनी में वृद्धि और खर्चे घटाने की सौगात है। हमें अपने आस-पड़ोस के लोगों के जीवन को बेहतर स्तर तक लाने में भरपूर योगदन देना है। राजीविका के माध्यम से अधिक से अधिक आमजन लाभान्वित हो, इस दिशा में प्रयास करना है। संगठन से जुड़ी महिलाओं के माध्यम से महिला सशक्तिकरण, क्षमता संवर्धन में इंफोर्समेंट का काम किया जा सकता है। आमजन एवं अपने आस-पड़ोस के लोगों को आवश्यक दस्तावेजों एवं प्रक्रिया की जानकारी देकर राजीविका महिलाएं अधिक से अधिक परिवारों को लाभान्वित होने में सहायता करें ताकि उन्हें सुलभता से लाभ मिल सके। 
कार्यशाला में जिला परिषद सीइओ पी.आर. मीणा एवं एसीईओ हरीराम चौहान ने ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग द्वारा प्रशासन गांवों के संग अभियान एवं स्वामित्व योजना सहित ग्रामीण विकास के विभिन्न कायोर्ं की जानकारी दी।
महिला अधिकारिता विभाग की ब्लॉक सुपरवाइजर कृष्णा ने राजश्री योजना, शिक्षा सेतु योजना, इंदिरा महिला शक्ति उद्यम प्रोत्साहन योजना, सामूहिक विवाह, उड़ान योजना एवं वर्क फ्रॉम होम तथा महिला एवं बाल विकास विभाग की महिला सुपरवाइजर ज्योति वर्मा ने पोषाहार वितरण, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदन योजना, इंदिरा गाँधी मातृत्व पोषण योजना व प्रधानमंत्री मातृत्व वंदन योजना 20 सहित विभागीय योजनाओं की जानकारी दी। 
इस अवसर पर पशुपालन विभाग के डॉ निरंजन चिरानियां ने मुख्यमंत्री कामधेनु पशु बीमा योजना, उष्ट्र सरंक्षण योजना, पशुधन बीमा योजना, पशुओं के निःशुल्क इलाज व सामान्य जांच तथा कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक अजीत सिंह ने मिट्टी की जांच, तारबंदी योजना, पाइपलाइन, कृषि यंत्र अनुदान व खेती और पशुपालन की योजनाओं की जानकारी दी। 

’डाउनलोड करें राज किसान सुविधा एप्प’
इस अवसर पर आत्मा परियोजना डीडी दीपक कपिला ने किसानों की सुविधा हेतु कृषि, पशुपालन, उद्यानिकी एवं मार्केटिंग के लिए लिए बनाये गए राज किसान सुविधा एप्प डाउनलोड करने की बात कही।  उन्होंने बताया कि राज किसान सुविधा एप्प कृषि, उद्यानिकी एवं मार्केटिंग के लिए एकीकृत प्लेटफॉर्म है। इस एप्प के माध्यम से किसान कृषि प्रचार साहित्य, मिनिमम सपोर्ट प्राइस पर फसल खरीद, सफलता की कहानी व फार्म पौंड, कृषि यंतर्् अनुदान योजना में पात्रता की जाँच आदि की जानकारी ले सकते हैं। 
राजीविका जिला परियोजना प्रबंधक दुर्गा देवी ढाका ने कार्यशाला के आयोजन में सभी सात ब्लॉक से आये कर्मचारी, स्टाफ, कैडरों को राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से राजीविका से जुड़ी  सभी 85  हजार महिलाओं एवं अन्य परिवारों का रजिस्ट्रेशन करवाकर लाभान्वित करने के लिए निर्देशित किया तथा सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस कार्यशाला में तहसीलदार धीरज झाझड़िया, एपीआरओ मनीष कुमार, जिला तकनीकी विशेषज्ञ रमेश कुमार शर्मा, डीआरसी हेड राकेश कुमार छेपट, डीएमआईबी  मुकेश महर्षि, डीएम एफआई  पूनम, डीएम एलएच रुचिका तथा राजीविका स्टाफ के साथ करीब 200 महिलाएं मौजूद रहीं। 
---