442 करोड़ रुपए के 224 चिकित्सा कार्यों का लोकार्पण-शिलान्यास

442 करोड़ रुपए के 224 चिकित्सा कार्यों का लोकार्पण-शिलान्यास

बाड़मेर को मिली फूड लैब की सौगात, जिला अस्पताल को मिला एमएनसीयू

 बाड़मेर, 25 अगस्त। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने गुरूवार को मुख्यमंत्री निवास पर टीबी मुक्त राजस्थान सम्मेलन, टीबी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान के द्वितीय चरण शुभारंभ किया और चिकित्सा संस्थानों का शिलान्यास व लोकार्पण किया। इन कार्यों में बाड़मेर जिले में 1.10 करोड़ की लागत से खाद्य प्रयोगशाला और 90 लाख की लागत का जिला अस्पताल में  एमएनसीयू शामिल है। इसमें बाड़मेर और बालोतरा जिलों में 1.10-1.10 करोड़ के चार बीसीएमएचओ ऑफिस शामिल है।
 इस मौके पर जिला स्तरीय समारोह कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित किया गया। इसमें जिला कलेक्टर अरुण कुमार पुरोहित, अतिरिक्त जिला कलक्टर अंजुम ताहिर समां, मुख्य कार्यकारी अधिकारी शिवपाल जाट, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सी एस गजराज समेत मेडिकल विभाग के कार्मिक मौजूद रहे।

442 करोड़ के कार्यों का लोकार्पण-शिलान्यास
 इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने प्रदेश में 442 करोड़ रुपए की लागत के 224 चिकित्सा संस्थानों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। श्री गहलोत ने प्रदेश के विभिन्न जिलों में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों, उप जिला अस्पतालों सहित कुल 122 करोड़ रुपए की लागत से बने 109 चिकित्सा संस्थानों का लोकार्पण किया। साथ ही, उन्होंने 320 करोड़ रुपए की लागत के 115 चिकित्सा संस्थानों का शिलान्यास भी किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने 50 नई 108 एम्बुलेंस तथा 20 नई 104 जननी एक्सप्रेस एम्बुलेंस को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
 इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि टीबी एक घातक रोग है। क्षय रोगी का जीवन काफी कष्टमय होता है। विश्व के 26 प्रतिशत टीबी के मरीज भारत में हैं तथा इनमंे से 6 प्रतिशत राजस्थान मंे हैं। उन्होंने कहा कि 2025 तक राजस्थान को क्षयमुक्त बनाना हमारा ध्येय है। जिस प्रकार प्रदेश में सभी ने मिलकर कोविड-19 महामारी का सामना किया उसी तरह सभी को साथ लेकर प्रदेश को टीबीमुक्त बनाया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्राम पंचायतों को टीबी मुक्त करने और पंचायत स्तर तक रोगियों को चिन्हित कर उपचार करने हेतु ‘टीबी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान‘ संचालित किया जा रहा है। इस वर्ष राज्य की ग्राम पंचायतों को टीबी मुक्त करने के लिए प्रदेष की 7000 ग्राम पंचायतों में ‘टीबी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान‘ के द्वितीय चरण का शुभारंभ किया गया है। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने ‘म्हारे गांव टीबी न पसारे पांव’ क्षय रोग जागरूकता पोस्टर तथा पुस्तिका का विमोचन किया।