मुंशी पन्ना मसाला का स्नेह मिलन समारोह आज

Jan 7, 2023 - 15:27
 0
मुंशी पन्ना मसाला का स्नेह मिलन समारोह आज

अलवर

 अपनी क्वालिटी और शुद्धता से लाखों लोगों की पंसद बने मुंशी पन्ना मसाला उद्योग प्राइवेट लिमिटेड की ओर से स्नेह मिलन समारोह आज  रविवार को शहर के मंगल परिणय मैरिज होम, कंपनी बाग के सामने आयोजित किया जाएगा शहर की प्रतिष्ठित फर्म मैसर्स रघुनाथ सहाय शिव दयाल, ए-5, नवीन मंडी यार्ड, अलवर के मालिक कैलाश चंद ने बताया कि मुंशी पन्ना मसाला उद्योग द्वारा निर्मित सभी मसालों की विस्तृत रेंज अब अलवर शहर में उपलब्ध है। जगरवाल ने बताया कि शहरवासियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए मुंशी पन्ना कर रिटेल आउटलेट सोलंकी हॉस्पिटल, स्वामी दयानंद मार्ग के सामने नमन एंटरप्राइजेज के नाम से संचालित है। यहां पर मसालों की सभी रेंज उपलब्ध है उन्होंने बताया कि स्नेह मिलन समारोह में शहर के सभी व्यापारियों, होटल, रिसोर्ट, हलवाई, कैटर्स आदि का सम्मान किया जाएगा। कंपनी की गिफ्ट कूपन इन दिनों जिले में लोकप्रिय है।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।