मोदी–शाह सरकार द्वारा ED व संवैधानिक संस्थाओं के दुरुपयोग के विरोध में कांग्रेस ने किया पुतला दहन

Dec 18, 2025 - 13:31
 0
मोदी–शाह सरकार द्वारा ED व संवैधानिक संस्थाओं के दुरुपयोग के विरोध में कांग्रेस ने किया पुतला दहन



अलवर। मोदी–शाह सरकार द्वारा राजनीतिक षड्यंत्र के तहत प्रवर्तन निदेशालय (ED) सहित अन्य संवैधानिक संस्थाओं के दुरुपयोग के विरोध में राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार जिला कांग्रेस कमेटी, अलवर द्वारा बुधवार की शाम को नंगली सर्किल, अलवर पर “मोदी सरकार का पुतला दहन” कर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी, अलवर के जिलाध्यक्ष प्रकाश गंगावत ने कहा कि केंद्र की मोदी–शाह सरकार विपक्षी नेताओं को बदनाम करने और डराने के लिए जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है। नेशनल हेराल्ड मामले में न्यायालय द्वारा कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी एवं नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को राहत देते हुए ED की चार्जशीट पर केस चलाने से इनकार करना इस बात का स्पष्ट प्रमाण है कि यह पूरा मामला राजनीतिक दुर्भावना से प्रेरित था।
उन्होंने कहा कि न्यायालय के इस निर्णय ने भाजपा सरकार के झूठे आरोपों और एजेंसियों के दुरुपयोग की पोल खोल दी है। इसके बावजूद केंद्र सरकार लोकतांत्रिक संस्थाओं पर दबाव बनाकर विपक्ष की आवाज को कुचलने का प्रयास कर रही है, जिसे कांग्रेस पार्टी किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेगी।
गंगावत ने कहा कि कांग्रेस पार्टी संविधान, लोकतंत्र और न्यायपालिका की स्वतंत्रता की रक्षा के लिए सड़कों से लेकर सदन तक संघर्ष करती रहेगी। यदि केंद्र सरकार ने जांच एजेंसियों के दुरुपयोग पर तत्काल रोक नहीं लगाई, तो कांग्रेस आंदोलन को और तेज करेगी।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे और “लोकतंत्र बचाओ, संविधान बचाओ”, “तानाशाही नहीं चलेगी” जैसे नारे लगाते हुए केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ रोष प्रकट किया। इस मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष योगेश मिश्रा, प्रधान नसरु खान, जाकिर खान, अजीत यादव, गफूर खान, जोगेन्द्र कोचर, पुष्पेन्द्र धाबाई, अशोक सैनी, दीनबन्धु शर्मा, उम्मेदीलाल मीणा, कमलेश सैनी, जीतकौर सांगवान, लीली यादव, जे डी आर्यन, प्रीतम मेहदीरत्ता, नरेन्द्र मीणा, हरिशंकर रावत, जफरु खान, संदीप ओला, विश्राम गुर्जर, चन्द्रभान गुर्जर, हिरेन्द्र शर्मा, छंगामल लखेरा, उमरदीन, रिपुदमन गुप्ता, साहुन खान, के.के. खण्डलेवाल, जमशेद खान, एस. आर यादव, विक्रम यादव, प्रशांत राजा, रामकिशन बेरवा, गोपाल जायसवाल,  ओमप्रकाश गोलियां, रिपु दमन गुप्ता, गौरीशंकर विजय, दशरथ सिंह, सोनू गोपालिया, विश्राम गुर्जर, दीनबंधु शर्मा, सिद्धार्थ व्यास, राजेश सिद्ध सहित जिला एवं शहर कांग्रेस पदाधिकारी, महिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस, NSUI, सेवादल तथा अनेक कांग्रेसजन उपस्थित रहे।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।