कृषक संवाद कार्यक्रम का हुआ आयोजन किसानों से संवाद कर सरकार की योजनाओं की दी गई जानकारी
अलवर। राजस्थान किसान आयोग के अध्यक्ष सी.आर चौधरी की अध्यक्षता में पुलिस अन्वेषण भवन अलवर में कृषक संवाद कार्यक्रम आयोजित होगा।
राजस्थान किसान आयोग के अध्यक्ष सी.आर चौधरी ने कहा कि किसान हमारी अर्थव्यवस्था की रीढ है। उनके हित और विकास के लिए सरकार संकल्पता के साथ कार्य कर रही है। उन्होंने किसानों से संवाद कर उनकी समस्याओं, सुझावों और आवश्यकताओं पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने सरकार द्वारा कृषि हित में संचालित कृषि एवं उद्यानिकी विभाग की योजनाओं की विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि जिले के किसान इन योजनाओं का जागरूक रहकर लाभ उठावे। उन्होंने कृषि एवं उद्यानिकी विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि कृषि क्षेत्र में सुधार और लाभकारी योजनाओं को प्रभावी रूप से लागू करावे। जिला प्रमुख बलबीर सिंह छिल्लर द्वारा बिजली की समस्या के समाधान एवं ईआरसीपी योजना के क्रियान्वयन की जानकारी दी गई तथा सरस डेयरी चैयरमेन नितिन सांगवान ने किसानों को डेयरी की विभिन्न योजनाओं की विस्तार से जानकारी देकर डेयरी उत्पादो में मिलावट रोकने पर सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया। कृषि विभाग के अतिरिक्त कृषि निदेशक देशराज सिंह एवं संयुक्त निदेशक पी.सी मीणा ने कृषि विभाग के योजनाओं सहित संतुलित पोषक तत्व प्रबंधन, जैविक खेती, राष्ट्रीय प्राकृतिक खेती मिधान एवं मृदा परीक्षण के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। कार्यकम का मंच का संचालन सहायक कृषि अधिकारी मनोज जैन ने किया।
इस दौरान जिला प्रमुख बलबीर सिंह छिल्लर, सरस डेयरी के चैयरमैन नितिन सांगवान, कृषि विभाग के अतिरिक्त कृषि निदेशक देशराज सिंह सहित संबंधित अधिकारी एवं बडी संख्या में किसान मौजूद रहे।
विशेष आलेख
दर्शनीय स्थल
E-Magazine
राजस्थान
राष्ट्रीय
अंतरराष्ट्रीय
बिज़नेस
खेल
मनोरंजन
प्रेस विज्ञप्ति