युवाओं को नशे से बचाने की पहल: जिला कलक्टर ने दिए सख्त निर्देश, जागरूकता अभियान और सख्ती दोनों पर जोर 

युवाओं को नशे से बचाने की पहल: जिला कलक्टर ने दिए सख्त निर्देश, जागरूकता अभियान और सख्ती दोनों पर जोर 


जयपुर, 24 अप्रैल। जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी की अध्यक्षता में नार्को कॉर्डिनेशन सेंटर की जिला स्तरीय समिति की बैठक आयोजित हुई, जिसमें युवाओं को नशे की प्रवृत्ति से दूर रखने के लिए प्रभावी कार्ययोजना के क्रियान्वयन के निर्देश दिए गए। उन्होंने मादक पदार्थों के अवैध व्यापार, भंडारण और परिवहन पर सख्त कार्रवाई के आदेश दिए। साथ ही स्कूल-कॉलेज के पास तम्बाकू उत्पाद बेचने वालों और प्रतिबंधित दवाओं की बिक्री करने वाले दुकानदारों के खिलाफ भी कार्रवाई के निर्देश दिए।  
डॉ. सोनी ने नशा मुक्त जयपुर अभियान को जन-आंदोलन बनाने और युवाओं को ई-शपथ दिलवाने पर जोर दिया। बिना लाइसेंस वाले नशामुक्ति केन्द्रों पर कार्रवाई और नवजीवन योजना के तहत चिन्हित व्यक्तियों को लाभांवित करने के भी निर्देश दिए गए। बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।