पीएम श्री रा. उ. माॅ.स्कूल रेनवाल मांझी की छात्र - छात्राओं ने किया शैक्षणिक भ्रमण 

Dec 13, 2025 - 14:24
 0
पीएम श्री रा. उ. माॅ.स्कूल रेनवाल मांझी की छात्र - छात्राओं ने किया शैक्षणिक भ्रमण 

 *केंद्रीय स्कूल की कार्यप्रणाली के बारे में जाना, साइंस लैब में रखी जाने वाली सावधानियां के बारे में बताया*


जयपुर टाईम्स 

सांगानेर :- डिग्गी रोड़ स्थित कस्बे के पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रेनवाल मांजी के  विद्यार्थियों  को प्रधानाचार्य भंवर लाल जांगिड़ के सान्निध्य में  केंद्र सरकार की फ्लैगशिप योजना के अंतर्गत विद्यालयों के बीच साझेदारी योजना के तहत पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय  नंबर 6 सेक्टर 3 मानसरोवर जयपुर का भ्रमण कराया गया।  जिसमें छात्रों ने अटल लैब, स्मार्ट क्लासरूम, कंप्यूटर लैब, संगीत प्रयोगशाला, पुस्तकालय, विज्ञान प्रयोगशाला, प्रार्थना सभा का अवलोकन किया तथा वहां होने वाली गतिविधियों की बारीकी से जानकारी प्राप्त की । वहां के विद्यार्थियों के साथ फ्रेंडली मैच भी हुआ और सभी छात्रों को रेस्टोरेंट में भोजन करवाया गया। इस अवसर पर केंद्रीय विद्यालय के प्रधानाचार्य कैलाश चंद मीणा तथा स्टाफ और पीएम श्री विद्यालय रेनवाल मांजी के प्रधानाचार्य श्री भंवरलाल जांगिड़ तथा व्याख्याता नवीन कुमार जैन देव सुमन खंडेलवाल सरिता मूंड वरिष्ठ अध्यापक ओम प्रकाश चौधरी हेमेंद्र शर्मा और पुस्तकालय अध्यक्ष लवीना उपस्थित रहे।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।