रामलीला मैदान में 14 दिसंबर की ‘वोट चोर गद्दी महा रैली’ के लिए विराटनगर कांग्रेस ने बनाई रणनीति, पूर्व विधायक इंद्राज गुर्जर रहे मौजूद

Dec 12, 2025 - 15:21
 0
रामलीला मैदान में 14 दिसंबर की ‘वोट चोर गद्दी महा रैली’ के लिए विराटनगर कांग्रेस ने बनाई रणनीति, पूर्व विधायक इंद्राज गुर्जर रहे मौजूद

विराटनगर। दिल्ली के रामलीला मैदान में 14 दिसंबर को होने वाली “वोट चोर गद्दी महा रैली” को सफल बनाने को लेकर बुधवार को डाक बंगला विराटनगर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।बैठक का नेतृत्व जिला संयोजक जगदीश मीणा एवं सह–संयोजक रामनिवास यादव ने किया, जबकि अध्यक्षता ब्लॉक अध्यक्ष महेंद्र रातवाल ने की। बैठक में रैली के लिए कार्यकर्ताओं की अधिकाधिक भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु रोडमैप तैयार किया गया।कार्यक्रम में विराटनगर के पूर्व विधायक एवं कोटपूतली–बहरोड़ जिले के कांग्रेस जिलाध्यक्ष इंद्राज गुर्जर भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। गुर्जर ने रैली को कांग्रेस की जन–आवाज़ का महत्वपूर्ण मंच बताते हुए कार्यकर्ताओं को बड़ी संख्या में दिल्ली पहुँचने का आह्वान किया।बैठक में प्रधान प्रतिनिधि कन्हैया लाल, मंडल अध्यक्ष देशराज सैनी, पार्षद सोनू जैन, अशोक गुर्जर,मेहरसिंह धनखड़ सहित अनेक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।नेताओं ने कहा कि दिल्ली में होने वाली यह महा रैली प्रदेश की राजनीति में महत्वपूर्ण संदेश देगी और संगठन में नई ऊर्जा का संचार करेगी।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।