प्रधान माया गुर्जर को मिली जमानत..

उदयपुरवाटी प्रधान माया गुर्जर को मिली जमानत। सोमवार को जेल से बाहर आएंगी प्रधान माया गुर्जर।शुक्रवार को प्रधान माया गुर्जर की रिहाई के हाईकोर्ट ने दिए आदेश।आदेश मिलने से पहले ही हुआ कोर्ट का समय,दो दिन शनिवार और रविवार को रहेगा हाईकोर्ट में अवकाश। इस कारणवश सोमवार को जेल से रिहा होगी प्रधान माया गुर्जर। मामले की सुनवाई के दौरान पूर्व विधायक शुभकरण चोधरी भी रहे कोर्ट में मौजूद। मामले की पैरवी प्रधान माया गुर्जर की तरफ से एडवोकेट ओपी झाझड़िया ने की। प्रधान माया गुर्जर समर्थकों में खुशी की लहर।
Jaipur Times
जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।