मॉडल जेल मैन्युअल 2016 के तहत बोर्ड ऑफ विजिटर्स ने किया उप कारागृह का संयुक्त निरीक्षण
फुलेरा( राजकुमार देवाल) “मॉडल जेल मैन्युअल 2016” के तहत गठित बोर्ड ऑफ विजिटर्स द्वारा उप कारागृह सांभर लेक (फुलेरा) का संयुक्त निरीक्षण किया गया। निरीक्षण की अध्यक्षता अध्यक्ष, तालुका विधिक सेवा समिति, सांभर लेक (लिंक अधिकारी) डॉ. ऋचा कौशिक ने की। निरीक्षण के दौरान जेल में निरुद्ध बंदियों से संवाद कर व्यवस्थाओं की जानकारी ली गई। बंदियों ने बताया कि जेल में किसी भी प्रकार का जाति आधारित भेदभाव नहीं किया जाता तथा सभी को समान रूप से सुविधाएं एवं कार्य दायित्व प्रदान किए जाते हैं। बोर्ड सदस्यों ने उप कारागृह के लंगरखाना (रसोई) का भी निरीक्षण किया। वहां कार्यरत बंदियों से बातचीत में यह स्पष्ट हुआ कि भोजन निर्माण एवं कार्य व्यवस्था में भी किसी प्रकार का भेदभाव नहीं है और सभी बंदी आपसी सहयोग से कार्य कर रहे हैं। इस अवसर पर उप खंड अधिकारी ऋषि राज कपिल, राजकीय दरबार उच्च माध्यमिक विद्यालय सांभर लेक के प्रधानाचार्य टीकमचंद मालाकार, कृषि विभाग से कैलाश चौधरी, गोल्डन ड्रीम सोसायटी की अध्यक्ष एवं सामाजिक कार्यकर्ता सपना सबनानी, ब्लॉक मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. राज चौधरी, सार्वजनिक निर्माण विभाग से संजय कुमार वर्मा, समाज कल्याण विभाग से डॉ. शंकर लाल, तालुका विधिक सेवा समिति सांभर लेक से चान्दमल सांभरिया, भागचंद कुमावत, उप कारापाल भरत लाल मीणा, उप प्रहरी पूरण सिंह, प्रहरी गिरदावर, हिमांशु सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
विशेष आलेख
दर्शनीय स्थल
E-Magazine
राजस्थान
राष्ट्रीय
अंतरराष्ट्रीय
बिज़नेस
खेल
मनोरंजन
प्रेस विज्ञप्ति