आयोजित सभा व भारत जोड़ो यात्रा के लिए विभिन्न गाँवो में जाकर कार्यकर्ताओं को दिया धन्यवाद 

Dec 25, 2022 - 16:49
 0
आयोजित सभा व भारत जोड़ो यात्रा के लिए विभिन्न गाँवो में जाकर कार्यकर्ताओं को दिया धन्यवाद 

अलवर। पीसीसी सदस्य मुंडावर कविता यादव ने मालाखेड़ा में आयोजित सभा एवं भारत जोडो यात्रा के अलवर में सफल आयोजन के लिए मुंडावर विधानसभा के करनीकोट, नयागांव, सरूपसराय, खोहरी, सोडावास आदि गांवो में जाकर कार्यकर्ताओं से मुलाकात की एवं भारत जोड़ो यात्रा में अलवर पहुंचने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आभार जताया एवं धन्यवाद दिया
इस दौरान पूर्व ब्लाक अध्यक्ष धर्म चंद बोहरा, जगमाल यादव करनीकोट, अजय यादव नयागांव, हनुमान करनिकोट, शमशेर भीखावास, विजय यादव खोहरी, कैलाश मीणा सराय, रमेश यादव करनिकोट, लीलाराम यादव करनिकोट, दाताराम पटवारी, रूढसिंह पंच, राकेश शर्मा, नरेश शर्मा,जगमाल यादव खोहरी, सूबेदार जय दयाल, रामपत सरपंच, रामेश्वर यादव, शमशेर पंच, सूबेदार निहाल सिंह सहित कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।