बेजुबान पशुओं को सर्दी से राहत 551 डॉग बेड वितरित
अलवर। पशु प्रेमी परिवार शिव शक्ति समिति ओर जीवन स्पर्श एनजीओ के संयुक्त तत्वाधान में बुधवार शाम संध्या आरती के समय त्रिपोलिया महादेव मंदिर में बेजुबान पशुओं को सर्दी से बचाने और असहाय पशुओं को राहत देने के उद्देश्य से 551 बोरी बेडस का आयोजन कर बेजुबान पशुओं के लिए हर गली ओर शहर के मुख्य चौराहे पर लगाए गए इस आयोजन का उद्घाटन त्रिपोलिया महादेव मंदिर के महंत जितेंद्र खेड़ापति द्वारा किया गया वही इसी उपलक्ष्य पर त्रिपोलिया महादेव मंदिर परिसर में भक्तों को 101 किलो खीर का प्रसाद वितरण किया गया यह सेवा कार्य जितेंद्र खेड़ापति के नेतृत्व में संपन्न हुआ। इस उपलक्ष्य में पशु प्रेमी परिवार की सदस्य अंजना दीवान ने बताया कि यह संस्था पिछले एक वर्ष से पशुओं की सेवा दिन रात निरंतर करती आ रही है। पशु प्रेमी परिवार लगातार बेजुबान पशुओं के लिए खाना, बिस्कुट, दूध का वितरण करती है इसके अलावा भी बेजुबान पशु बीमार ओर घायल है उनका भी इलाज करवाती है। इस कार्यक्रम में वरुण विरमानी ने कहा कि लगातार पशु प्रेमी परिवार पूरे साल बेजुबान पशुओं की सेवा करता आ रहा है अबकी बार सर्दियां में बेजुबान पशुओं के लिए पशु प्रेमी परिवार ने पांच सौ पचास इक्यावन डॉग बेड का वितरण किया है। पशु प्रेमी परिवार की टीम में देव खेमानी, प्रवीण मित्तल, अभिषेक यादव, पूजा यशिका, जानवी, आदित्य, राजा, अजय अरोड़ा, जीतू सरदार, अपूर्वा गुप्ता, जूली, सरोज गुप्ता, टीटू पूर्व पार्षद, भाटी, विशु आदि उपस्थित रहे।
विशेष आलेख
दर्शनीय स्थल
E-Magazine
राजस्थान
राष्ट्रीय
अंतरराष्ट्रीय
बिज़नेस
खेल
मनोरंजन
प्रेस विज्ञप्ति