रन फॉर राजस्थान कार्यक्रम में दौड़े युवा युवा सशक्तिकरण और फिट इंडिया का दिया संदेश

Dec 22, 2025 - 13:30
 0
रन फॉर राजस्थान कार्यक्रम में दौड़े युवा युवा सशक्तिकरण और फिट इंडिया का दिया संदेश

अलवर। राज्य सरकार के दो वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने के उपलक्ष में आयोजित कार्यक्रमों की श्रृंखला में रविवार को सरकार 2 वर्ष में प्राप्त की गई उपलब्धियां को रेखांकित करने के उद्देश्य से युवा मामले एवं खेल विभाग द्वारा शहीद स्मारक से प्रताप ऑडिटोरियम तक रन फॉर राजस्थान कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसे अतिरिक्त जिला कलक्टर मुकेश कायथवाल एवं जिलाध्यक्ष अशोक गुप्ता ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
मैराथन में खिलाड़ियों, कॉलेज, स्कूल के विद्यार्थियों, माय भारत वॉलंटियर्स के साथ बड़ी संख्या में शहरवासियों ने उत्साह के साथ भाग लिया और फिट रहने एवं स्वस्थ जीवन शैली अपनाने का संदेश दिया।
उन्होंने बताया कि राज्य सरकार के 2 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष में सरकार की उपलब्धियां एवं जनहित योजनाओं के प्रचार प्रसार के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। सरकार की योजनाओं का लाभ आमजन को दिलाने के लिए हर विधानसभा क्षेत्र में एक रथ रवाना किया गया है, जो आमजन को सरकार की योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित कर रहे हैं।
इस दौरान जिला खेल अधिकारी अंजना शर्मा, डीईओ महेश मेहता, युवा खेल अधिकारी पंकज यादव, नगर निगम आयुक्त सोहन सिंह नरूका, भाजपा नेता पं ऋषि राज शर्मा, प्रदीप जैन सहित अधिकारी, कार्मिक एवं बडी संख्या में विद्यार्थी व आमजन मौजूद रहे।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।