200 महिलाओं को उपलब्ध करवाये कंबल
सुजानगढ़ (नि.सं.)। स्थानीय श्री दिगम्बर जैन समाज सुजानगढ़ निवासी जयपुर प्रवासी कंवरी लाल सुमित्रा देवी काला एवं हीरालाल पारस काला के सौजन्य से नूतन वर्ष के अवसर पर सुजलांचल विकास मंच समिति के तत्वाधान में स्थानीय पांड्या धर्मशाला में जरूरतमंदों को कम्बल वितरण कार्यक्रम रखा गया।
कार्यक्रम में 200 जरूरतमंद महिलाओं को कम्बल वितरित किए गए है। समिति द्वारा आगामी महीनों में विशाल चिकित्सा शिविर लगाकर जरूरतमंद रोगियों की मदद की जाएगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता दिगम्बर जैन समाज के संरक्षक खेमचंद बगड़ा ने की व मुख्य अतिथि अतिरिक्त जिला कलेक्टर भागीरथ चौधरी थे व विशिष्ट अतिथि के रूप में समाजसेवी मनोज कुमार पाटनी, दिगम्बर जैन समाज के उपाध्यक्ष लालचंद बगड़ा, प्रबंध कार्यकारिणी सदस्य संतोष गंगवाल, आंगनबाड़ी सुपरवाइजर चंद्रप्रभा गौड़ मंचस्थ थी। कार्यक्रम में अपने संबोधन में अतिरिक्त जिला कलेक्टर चौधरी ने कहा कि समिति द्वारा चलाए जा रहे सेवा कार्य सराहनीय हैं। जरूरतमंद की मदद के लिए समिति द्वारा विभिन्न प्रकल्प प्रेरणादायक है व पुनीत कार्य हेतु भामाशाह काला परिवार का आभार व्यक्त किया। समाजसेवी मनोज पाटनी ने समिति के सेवा कार्याे के लिए साधुवाद ज्ञापित किया। आगंतुक अथित्तियों का स्वागत विनीत बगड़ा, महक पाटनी, सरोज प्रजापत ने किया इस अवसर पर सुमित बगड़ा, सुमित पाटनी सहित काफी संख्या में नगर के गणमान्य लोग उपस्थित थे। समिति उपाध्यक्ष महावीर प्रसाद पाटनी ने बताया कि समिति द्वारा चलाए जा रहे जन सेवा प्रकल्प के दौरान विभिन्न विद्यालय के स्कूली बच्चों को स्वेटर जुर्राब, जूते, टिफिन, वाटर बोटल वितरण का कार्य सफलतापूर्वक किया जा चुका है। इसी कड़ी में ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में अभी तक 500 जरूरतमंदों को दानदाताओं के सहयोग से कंबल वितरण किए जा चुके हैं। कार्यक्रम का सफल संचालन शिक्षक सुरेंद्र कुमार वर्मा ने किया।
विशेष आलेख
दर्शनीय स्थल
E-Magazine
राजस्थान
राष्ट्रीय
अंतरराष्ट्रीय
बिज़नेस
खेल
मनोरंजन
प्रेस विज्ञप्ति