सांवरमल सुशील देवी सुथार महाविद्यालय में नशा मुक्ति व भारतीय ज्ञान परंपरा पर कार्यशाला का आयोजन

Dec 18, 2025 - 15:37
 0
सांवरमल सुशील देवी सुथार महाविद्यालय में नशा मुक्ति व भारतीय ज्ञान परंपरा पर कार्यशाला का आयोजन

बीदासर - कस्बे के सांवरमल सुशीला देवी सुथार महाविद्यालय में बुधवार को “नई किरण” नशा मुक्ति केंद्र एवं भारतीय ज्ञान परंपरा केंद्र के संयुक्त तत्वावधान में “नशा युवा पीढ़ी पर खतरा” तथा “भारतीय ज्ञान दर्शन एवं ज्योतिष शास्त्र” विषय पर कार्यशाला एवं व्याख्यान का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सी.पी. सिगड़ ने की। मुख्य वक्ता “नया मोड़ बीदासर मंडल” स्वयंसेवी संस्था की प्रभारी गरिमा बोथरा रहीं। उन्होंने कहा कि नशा न केवल शारीरिक बल्कि मानसिक, पारिवारिक एवं सामाजिक जीवन को भी बर्बाद कर देता है। युवाओं को जागरूक रहकर नशे से दूर रहना चाहिए।

प्राचार्य डॉ. सिगड़ ने अपने संबोधन में कहा कि आज के समय में नशे के साथ-साथ मोबाइल फोन भी युवाओं के लिए नशे का रूप ले चुका है, जिससे पढ़ाई एवं व्यक्तित्व विकास प्रभावित हो रहा है।
भारतीय ज्ञान दर्शन एवं ज्योतिष शास्त्र विषय पर पवन जांगिड ने व्याख्यान देते हुए भारतीय ज्ञान परंपरा की वैज्ञानिकता, जीवन उपयोगिता एवं सांस्कृतिक महत्व पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम में डॉ. मंजू, ध्रुव, प्रिंसी जोशी, राहुल पिलानिया, रीतू कुंवर, मूलाराम मेघवाल सहित महाविद्यालय स्टाफ व विद्यार्थी उपस्थित रहे। मंच संचालन पवन जांगिड ने किया।
अंत में नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत सखा-सखी समूह को किट वितरित की गई।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।