पिता की पुण्यतिथि पर बेटे ने लगाया रक्तदान शिविर, 375 से अधिक युवाओं ने रक्तदान कर दी पूर्व पार्षद को श्रद्धांजलि

Dec 15, 2025 - 15:34
 0
पिता की पुण्यतिथि पर बेटे ने लगाया रक्तदान शिविर, 375 से अधिक युवाओं ने रक्तदान कर दी पूर्व पार्षद को श्रद्धांजलि

चूरूः पूर्व पार्षद भंवरू खां की दूसरी पुण्यतिथि पर रविवार को उनके बेटे अजीज खान ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया। शहर के वार्ड 58 में आयोजित इस शिविर में 375 से अधिक युवाओं ने शाम चार बजे तक रक्तदान किया। शिविर का उद्घाटन विधायक हरलाल सहारण, मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. एमएम पुकार व भाजपा जिलाध्यक्ष बसंत शर्मा, डॉ. नदीम, डॉ. हुसैन व डीएसपी इस्माइल खां ने किया। युवाओं ने इस शिविर में बढ़-चढ़कर भाग लिया। विधायक हरलाल सहारण ने भंवरू खां को नेक, ईमानदार और मेहनतकश व्यक्ति बताया, जिनका जीवन मानव सेवा को समर्पित था। शिविर संयोजक अजीज खान ने बताया कि उनके पिता ने अपना पूरा जीवन पीड़ित मानव की सेवा में लगाया। मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. एमएम पुकार ने कहा कि पिता की पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर का आयोजन करना उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करना है। उन्होंने अजीज खान के इस कार्य को बेटे का धर्म निभाने जैसा बताया। डीबी अस्पताल की टीम ने शिविर में रक्त संग्रह किया। विधायक सहारण ने रक्तदान करने वाले युवाओं का उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष अख्तर खान, अनीश मौलाना, अलाऊदीन, लियाक़त खां, अल्लादीन खां, यूनुस खां, फारूक खान, सिकंदर खान, सत्तार खां, आरिफ खां, असलम खान, इमरान खान, जावेद खान, मोहम्मद सलीम पावटे, सतार सदर, पूर्व पार्षद नजमा बानो, पार्षद तौफीक खान, शाहरूक खान सहित अनेक गणमान्य जन मौजूद थे।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।