बसावा में थार सीमेंट फैक्ट्री की खान में मिला अधेड़ का शव
नवलगढ़:- परसरामपुरा भोजनगर में स्थित काली डूंगरी के पास खान में शनिवार की शाम एक अधेड़ का शव मिला , सूचना मिलने पर गोठड़ा थाने के एसआई कैलाश सिंह और कांस्टेबल राजेश चौधरी मौके पर पहुंचे ओर ग्रामीणों की मदद से शव खान से बाहर निकलवाया!
मृतक की पहचान नया परसरामपुरा निवासी महेंद्र कुमावत उर्फ गट्टू के रूप में हुई, मृतक के परिजनों को मौके पर बुलाया गया, उन्होंने बताया कि महेंद्र मानसिक रूप से अस्वस्थ था वह तीन दिन पहले ही घर से निकला था!
ग्रामीणों का कहना है कि यह खदान खुली पड़ी है इसके ना कोई चारदीवारी है ना ही कोई तारबंदी इसके कई बार हादसे हो जाते ही जिनमें जानवर अपनी जान गंवा देते है
विशेष आलेख
दर्शनीय स्थल
E-Magazine
राजस्थान
राष्ट्रीय
अंतरराष्ट्रीय
बिज़नेस
खेल
मनोरंजन
प्रेस विज्ञप्ति