बसावा में थार सीमेंट फैक्ट्री की खान में मिला अधेड़ का शव

Dec 15, 2025 - 16:23
 0
बसावा में थार सीमेंट फैक्ट्री की खान में मिला अधेड़ का शव

नवलगढ़:- परसरामपुरा भोजनगर में स्थित काली डूंगरी के पास खान में शनिवार की शाम एक अधेड़ का शव मिला , सूचना मिलने पर गोठड़ा थाने के एसआई कैलाश सिंह और कांस्टेबल राजेश चौधरी मौके पर पहुंचे ओर ग्रामीणों की मदद से शव खान से बाहर निकलवाया!
मृतक की पहचान नया परसरामपुरा निवासी महेंद्र कुमावत उर्फ गट्टू के रूप में हुई, मृतक के परिजनों को मौके पर बुलाया गया, उन्होंने बताया कि महेंद्र मानसिक रूप से अस्वस्थ था वह तीन दिन पहले ही घर से निकला था!
 ग्रामीणों का कहना है कि यह खदान खुली पड़ी है इसके ना कोई चारदीवारी है ना ही कोई तारबंदी इसके कई बार हादसे हो जाते ही जिनमें जानवर अपनी जान गंवा देते है

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।