भामाशाह पाबुदान सिंह चौहान ने माता-पिता की स्मृति मे मुक्तिधाम मे करवाए विकास कार्य
रतनगढ़ 17 दिसंबर 25 तहसील के गांव नोसरिया स्थित श्री शिव मुक्तिधाम मे नवनिर्मित लकड़ी स्टोर, पीपल गट्टा व चुग्गा घर का बुधवार को लोकार्पण हुआ। गांव नोसरिया निवासी भामाशाह पाबुदान सिंह चौहान द्वारा सामाजिक सरोकार की मिसाल पेश करते हुए माताजी स्व सज्जन कँवर व पिताजी स्व सोहन सिंह चौहान की स्मृति मे लगभग 2.50 लाख रूपये की लागत से मुक्तिधाम मे लकड़ी के रखरखाव के लिए लकड़ी स्टोर, मूक पक्षियों के लिए चुग्गा घर व पीपल गट्टे का निर्माण करवाया है। इस अवसर पर उपस्थित ग्रामवासियो ने भामाशाह पाबुदान सिंह चौहान का आभार व्यक्त करते हुवे कहा कि मुक्तिधाम में आवश्यक संसाधन उपलब्ध करवाकर सुदृढ बनाने में भामाशाहों द्वारा किया गया योगदान प्रेरणादायी व अत्यंत सराहनीय है। इस अवसर पर दुर्गाराम राजपुरोहित, कुंदनमल नाई, पूर्णसिंह राजपुरोहित, भीकमचंद राजपुरोहित, कुंभाराम राजपुरोहित, अर्जुन सिंह चौहान, सत्यनारायण सुथार, भैरूसिंह चौहान, कानसिंह चौहान, नारायण नाई, आसाराम नाई, सवाई सिंह सांखला, गोविन्द प्रसाद नाई, बनवारी लाल नाई सहित अनेक ग्रामवासी उपस्थित थे।
विशेष आलेख
दर्शनीय स्थल
E-Magazine
राजस्थान
राष्ट्रीय
अंतरराष्ट्रीय
बिज़नेस
खेल
मनोरंजन
प्रेस विज्ञप्ति