हमारे संघर्ष ने सरकार का ध्यान किया इंगित तो सड़कों का काम हुआ चालू-बस्तीराम

Jan 23, 2023 - 15:47
 0
हमारे संघर्ष ने सरकार का ध्यान किया इंगित तो सड़कों का काम हुआ चालू-बस्तीराम

निर्दोष युवाओं के साथ विधायक की ज्यादती बर्दास्त नहीं,जनता विरोध में-बस्तीराम

विधायक कोटे की राशि का मांगा हिसाब

बहरोड़।
कांग्रेस नेता व बहरोड़ पंचायत समिति के प्रधान प्रतिनिधि बस्तीराम यादव ने सोमवार को सुभाष चन्द्र बोस की जयंती पर प्रतिमा पर पुष्प चढ़ाकर पत्रकारों से प्रेष वार्ता की।जिसमें बहरोड़ विधायक द्वारा किए गये कर्मों को गिनाया।बताया कि बहरोड़-कुंड सड़क का नव निर्माण कार्य चालू होने में हमारी देन रही,विधायक बलजीत तो वैसे ही वाहवाही लूट रहा है।क्योंकि हम जनता के साथ दो सौ गाड़ियों के काफिले के साथ निकले व गांवों के बस स्टैंडों पर आंदोलन कर लोगों को जागरूक किया व सड़क समस्या की बात मुख्यमंत्री तक पहुचाई।उसके बाद सड़क का निर्माण कार्य चालू हुआ है।लेकिन उसमें भी घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा है।इस विधायक ने पिछले तीन-चार सालों में सैकड़ो निर्दोष युवाओं को थाने में भी बंद करवाया व विधायक कोष का पैसा भी हेरा फेरी कर हजम कर गया,कोष के पैसे का हिसाब विधायक को जनता के सामने देना चाहिए।कई करोड़ो रुपयों को विधायक ने रिकार्ड में दिखाया,लेकिन काम नहीं किया।उसके बाद बस्तीराम ने बताया कि गादोज गांव में एक महीने से बिजली समस्या पैदा होना,स्कूल बस में बंदूकधारी गुंडों का चढ़ना,बर्डोद अस्पताल में डॉक्टर नहीं होने,एटीएम टुटने की घटना होने,बहरोड़ अस्पताल में जांच की आवश्यक मशीनें नहीं होने,सरकारी अस्पताल में दिन दहाड़े फायरिंग होने,विधुत टांसफार्मर-लीड -मीटर-विधुत पोल की समस्या होने,जेजेएम मिशन हिंदुस्थान के बहरोड़ में फिसड्डी होने,विभिन्न प्रकार की धमकियां देने,गावों की सरहद पर अवैध शराब व मिट के खोखे टिकाकर युवाओं को बिगाड़ने,युवाओं को रोजगार नहीं दिलवाने,बहरोड़-नीमराणा को छोड़कर पनियाला में जिला बनाने की सहमति देकर बहरोड़ की जनता के साथ दोखा करने,घड़ियाले आंसू बहाने का काम बहरोड़ के वर्तमान विधायक ने किया है।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।