उद्योग मंत्री ने किया विभिन्न विकास कार्यों का उद्घाटन

उद्योग मंत्री ने किया विभिन्न विकास कार्यों का उद्घाटन

महंगाई राहत कैम्प आमजन को दे रहे हैं राहत - मंत्री रावत 

अलवर । उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री शकुंतला रावत ने ग्राम पंचायत हाजीपुर में विद्यालय की दीवार के निर्माण व विद्यालय क्रमोन्नत, इंटर लाकिंग सडक के विकास कार्यों एवं गांव धामला का बास के स्कूल की चार दीवारी और 6 कमरों का उद्घाटन किया।
मंत्री रावत ने कहा कि राज्य सरकार ने विकास में कोई कमी नही रखी है। उन्होंने कहा कि बानसूर क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास कार्य हुए है जिसका लाभ आमजन को मिल रहा है। उन्होंने बताया कि गांव की स्कूल में बच्चों के लिए कमरे बनने से बच्चों को पढ़ाई करने में काफी सहूलियत होगी। उन्होंने बताया कि हाजीपुर से धामला का बास तक 3 करोड़ रुपये की लागत से डामरीकरण सड़क की स्वीकृति जारी कर दी गई है। जल्द ही सड़क का टेंडर जारी कर काम शुरू कर दिया जाएगा जिसको लेकर ग्रामीणों ने विकास कार्यों के लिए मंत्री रावत का स्वागत कर आभार प्रकट किया। इस दौरान मंत्री रावत ने ग्राम पंचायत हाजीपुर में कई सड़कों का उद्घाटन किया गया। उद्योग मंत्री ने कहा कि बानसूर में चहुमुखी विकास कार्य हुए है। चाहे स्कूलों को क्रमोन्नत करना हो, गांव ढाणीयों को सड़क से जोड़ना हो, पानी के लिए बोरिंग लगवाना हो, ऐसा कोई भी काम नही छोड़ रहे हैं। विकास के कामों में कोई कमी नहीं रहेगी। उन्होंने कहा कि बानसूर के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में करीब 5 करोड़ रुपये से ज्यादा के विकास कार्य किए जा चुके हैं। ग्राम पंचायत की ओर से मंत्री का ग्रामीणों ने चूंदड़ी ओढ़ाकर सम्मान किया। 
महंगाई राहत कैम्प का किया निरीक्षण

इसके पश्चात मंत्री रावत ने बानसूर के हाजीपुर में महंगाई राहत कैम्प का निरीक्षण कर लाभार्थियों को मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड वितरित किए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा आमजन को महंगाई से राहत दिलाने हेतु इन कैम्पों का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने आमजन से कहा कि अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर इन कैम्पों का लाभ उठावे ।
इस दौरान भौरे लाल बागड़ी, जिला पार्षद खामोश, रामवतार मीणा, सरपंच रोशनी विक्रम गुर्जर, मुकेश जिलोवा, विजेन्द्र यादव, महेश गुर्जर सहित ग्रामीण मौजूद रहे।