मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अलवर जिले की लखपति दीदी गीता एवं शारदा रानी बैरवा से संवाद कर जाने लखपति दीदी बनने के अनुभव
अलवर। लखपति दीदी संवाद कार्यक्रम का आयोजन रविवार को मिनी सचिवालय स्थित वीसी कक्ष में हुआ, जिसमें मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जयपुर में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम से वर्चुअली अलवर जिले की लखपति दीदी गीता एवं शारदा रानी बैरवा से संवाद कर लखपति दीदी बनने के अनुभव जाने। राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शर्मा ने लखपति दीदियों को टैबलेटों का वितरण किया, इसी क्रम में जिले की 90 लखपति दीदियों को टैबलेट मिलेंगे।
मुख्यमंत्री ने लखपति दीदी गीता एवं शारदा रानी बैरवा से किया संवाद
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राजगढ़ ब्लाक की लखपति दीदी शारदा रानी बैरवा से संवाद करते हुए लखपति दीदी बनने के सफर के बारे में जाना, जिस पर जागृति सीएलएफ से जुड़ी लखपति दीदी शारदा देवी ने बताया कि राजीविका एसएचजी समूह से जुड़ने से पूर्व उनके घर की आय काफी कम थी, एसएचजी समूह में जुड़ने के बाद 50 हजार रुपए का लोन लेकर किराणा की दुकान खोली, बैंक सखी के रूप में कार्य किया, लोन के माध्यम से कॉस्मेटिक दुकान खोली एवं पशुधन भी खरीदे, जिसमें परिवारजनों का भी भरपूर सहयोग मिला, जिससे अब मेरी आय सालाना 2 लाख रुपए से अधिक हो गई है। उन्होंने बताया कि उनके द्वारा अन्य महिलाओं को भी सहयोग कर लखपति दीदी बनने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। लखपति दीदी ने बताया कि उनके सीएलएफ से जुड़ी 1300 से अधिक महिलाएं लखपति दीदी की श्रेणी में आ चुकी है।
वहीं रामगढ़ ब्लॉक की लखपति दीदी गीता ने संवाद के दौरान अनुभव साझा करते हुए बताया कि राजीविका एसएचजी समूह से जुड़ने के पश्चात लोन लेकर स्नातकोत्तर तक पढ़ाई की तथा स्वयं के व्यवसाय के रूप में विभिन्न योजनाओं से लोन लेकर मसाला निर्माण का कार्य किया, जिससे प्रतिमाह 10 से 12 हजार रुपए की आय अर्जित हो रही है।
संवाद कार्यक्रम में जिला कलक्टर डॉ.आर्तिका शुक्ला, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सालुखे गौरव रवीन्द्र, डीपीएम राजीविका राहुल सहित बडी संख्या में लखपति दीदियां मौजूद रही।
विशेष आलेख
दर्शनीय स्थल
E-Magazine
राजस्थान
राष्ट्रीय
अंतरराष्ट्रीय
बिज़नेस
खेल
मनोरंजन
प्रेस विज्ञप्ति