विमुक्त मेला विमुक्त जातियों के गौरवमयी इतिहास का एक जीवंत प्रदर्शन है - आईपीएस शरण गोपीनाथ कांबले

Dec 18, 2025 - 13:34
 0
विमुक्त मेला विमुक्त जातियों के गौरवमयी इतिहास का एक जीवंत प्रदर्शन है - आईपीएस शरण गोपीनाथ कांबले


- विमुक्त मेले का आयोजन, अद्भुत प्रदर्शनी को देखने पहुंचे सैकड़ों लोग

अलवर। राजस्थान की प्रमुख पाँच घुमंतू जातियों की कला, संस्कृति और आम जीवन की जद्दोजहद को संजोते हुए विमुक्त मेले का आयोजन बुधवार को अलवर में किया गया। वर्ल्ड कॉमिक्स इंडिया द्वारा बिलखा होटल में आयोजित इस मेले में बंजारा, कालबेलिया, सपेरा, नट एवं गाड़िया लोहार जातियों की विलुप्त होती प्राचीन पारंपरिक वेशभूषा, संगीत वाद्ययंत्र, आभूषणों तथा घरेलू उपयोग में आने वाली विभिन्न वस्तुओं का सुसज्जित प्रदर्शन किया गया।
इस अद्भुत प्रदर्शनी को सैकड़ों लोगों ने देखा और सराहा। विमुक्त मेले का उद्घाटन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आईपीएस शरण गोपीनाथ कांबले द्वारा किया गया। उन्होंने इस आयोजन को अनूठा बताते हुए कहा कि यह विमुक्त जातियों के गौरवमयी इतिहास का एक जीवंत प्रदर्शन है।
इस अवसर पर नीदरलैंड से विशेष रूप से पधारे सामाजिक एवं राजनीतिक वैज्ञानिक पीटर नोप ने कहा कि यह घुमंतू मेला समाज की पुरानी जड़ों को संजोने का एक अनुपम प्रयास है। उन्होंने कहा कि इन समुदायों के बीच स्वयं को पाकर उन्हें यह अनुभव हो रहा है कि वे भी इन्हीं में से एक हैं। उन्होंने यह भी बताया कि उनका प्रयास है कि यूरोप की रोमा जनजाति और भारत की घुमंतू जातियाँ आपस में मिलें तथा एक-दूसरे की संस्कृति और रीति-रिवाजों को समझें। साथ ही उन्होंने इन जातियों द्वारा पारंपरिक रूप से प्रदर्शित वस्तुओं को संरक्षित करने के लिए एक संग्रहालय स्थापित करने की आवश्यकता भी जताई।
कार्यक्रम के दौरान संस्था के संस्थापक शरद शर्मा ने बताया कि संस्था शीघ्र ही अलवर में घुमंतू समुदाय का एक संग्रहालय खोलेगी, जो न केवल उनकी संस्कृति और पहचान को संरक्षित करेगा, बल्कि देश-विदेश के लोगों को उनसे परिचित कराने में भी सहायक होगा। दूर-दराज़ से आए घुमंतू जातियों की बस्तियों के लोगों ने पूरे जोश और उत्साह के साथ इस मेले में भागीदारी की।
वरिष्ठ पत्रकार प्रमोद मलिक ने कहा कि वर्ल्ड कॉमिक्स इंडिया लंबे समय से अलवर जिले में विमुक्त एवं घुमंतू जातियों के उत्थान, पहचान तथा उनकी समस्याओं के रचनात्मक समाधान की दिशा में सतत रूप से कार्य कर रहा है। इस मेले को नेक कमाई फाउंडेशन के संरक्षक दौलत राम हजरती और शिक्षा विभाग में नवाचार करने वाले इंजीनियर राजेश लवानिया ने देखा और इसकी सराहना की।
अंत में आईपीएस गोपीनाथ कांबले ने सरकार की विभिन्न योजनाओं का विवरण देने वाली पुस्तिका का लोकार्पण किया। कार्यक्रम के समापन पर बी.एल. वर्मा ने सभी उपस्थितजनों का आभार व्यक्त किया।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।