थ कांग्रेस अध्यक्ष ने लिया एक्जीक्यूटिव मीटिंग में हिस्सा

बिजौलियां(जगदीश सोनी)।जयपुर में आयोजित कांग्रेस की प्रथम स्टेट एक्जीक्यूटिव मीटिंग प्रतिज्ञा में यूथ कांग्रेस माण्डलगढ़ विधानसभा अध्यक्ष रामफूल धाकड़ समेत कई कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया।कार्यक्रम का आयोजन यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीबी श्रीनिवास व राजस्थान प्रभारी मोहम्मद शाहिद के नेतृत्व में आयोजित किया गया।मीटिंग में कांग्रेस संगठन को मजबूती देने के साथ ही राज्य सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों को आमजन तक पहुंचाने का आह्वान किया गया।धाकड़ ने राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवासन से क्षेत्र की संगठनात्मक गतिविधियों को लेकर चर्चा की गई।
Jaipur Times
जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।