ट्रेलर की टक्कर से युवक हुआ घायल, उपचार के दौरान जयपुर के एसएमएस अस्पताल में हुई मौत

Jul 22, 2023 - 16:59
 0
ट्रेलर की टक्कर से युवक हुआ घायल, उपचार के दौरान जयपुर के एसएमएस अस्पताल में हुई मौत

विराटनगर। दिल्ली जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग लाडाकाबास रोड पर शनिवार सुबह को सड़क पार करते समय ट्रेलर ने एक युवक को चपेट में ले लिया।हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसको आसपास के लोगों ने एंबुलेंस की सहायता से राजकीय जिला अस्पताल कोटपूतली भर्ती कराया। जहां से गंभीर हालत होने पर उसे जयपुर के एसएमएस अस्पताल में रेफर किया गया।घटना इतनी भयानक थी कि जिसने भी देखा वह सिहर उठा।प्रागपुरा थानाधिकारी सवाई सिंह ने बताया कि बागावास अहिरान निवासी घनश्याम खटीक (40 वर्ष ) पुत्र साधु राम खटीक जो कि सड़क पार कर रहा था इसी दौरान तेज रफ्तार ट्रेलर ने घनश्याम को अपनी चपेट में ले लिया। जिससे कि हादसे में घनश्याम गंभीर रूप से घायल हो गया। ट्रेलर घनश्याम के पैरों के ऊपर से निकल गया जिससे कि उसे गंभीर हालत में कोटपूतली राजकीय अस्पताल के बाद जयपुर एसएमएस रेफर किया गया। घनश्याम के भतीजे नवीन ने बताया कि उसके चाचा मजदूरी कर परिवार का पालन पोषण करते थे। घनश्याम के 3 लड़कियां और एक लड़का है।शनिवार को ही जयपुर के एसएमएस अस्पताल में उपचार के दौरान घनश्याम की मौत हो गई।जिसके बाद बागावास अहिरान में शोक की लहर दौड़ आई तथा देर शाम तक किसी भी घर में चूल्हे नहीं जले। गमगीन माहौल में ग्रामीणों ने घनश्याम का अंतिम संस्कार किया।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।