दूदू अभिभाषक संघ के प्रमोद जैन अध्यक्ष, मुकेश शर्मा महासचिव निर्वाचित
दूदू(निसं)। गुरूवार को अभिभाषक संघ दूदू के वार्षिक चुनाव न्यायालय परिसर में मुख्य चुनाव अधिकारी मंजूर अली व सहायक चुनाव अधिकारी इमरान खान मंसूरी की देखरेख में संपन्न हुए। सहायक चुनाव अधिकारी इमरान खान मंसूरी ने बताया कि अभिभाषक कक्ष में स्थित मतदान स्थल पर मतदान हुआ जिसमें 65 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया। अध्यक्ष पद पर त्रिकोणीय मुकाबले में अध्यक्ष पद के प्रत्याशी प्रमोद कुमार जैन को 38 मत,प्रहलाद कड़वा को 23 व नंद किशोर मीणा को 4 मत मिले। अध्यक्ष पद पर प्रमोद कुमार जैन 15 मतों से विजयी हुए। महासचिव पद पर मुकेश शर्मा व बलवंत चौधरी के मध्य सीधे मुकाबले में मुकेश शर्मा को 40 मत व बलवंत सिंह चौधरी को 24 मत मिले जबकि एक मत खारिज हुआ। महासचिव पद पर मुकेश शर्मा 16 मतों से विजयी हुए। कोषाध्यक्ष पद पर रोशन महरानियां व इश्तियाक शेख के मध्य सीधा मुकाबला हुआ जिसमें इश्तियाक शेख को 36 मत रोशन महारानियां को 28 मत मिले,एक मत खारिज हुआ कोषाध्यक्ष पद पर इश्तियाक शेख 8 मतों से विजयी हुए। शेष पदों पर एकल नामांकन होने से उपाध्यक्ष पद पर गिरधारी लाल वर्मा,सह सचिव पद छोटूलाल गुर्जर ,पुस्तकालय सचिव पद पर रवि कुमार साहू, सांस्कृतिक सचिव पद पर सत्येंद्र सिंह खंगारोत, कार्य कारिणी सदस्य के 4 पदों पर नसीम उल हक, उदय सिंह चौधरी, मगन लाल शर्मा, कन्हैयालाल सैनी को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया। एक्सपियो कार्यकारिणी सदस्य में खुशराज सिंह राजावत व दीपक दाधीच भी नियुक्त हुए सभी निर्वाचित पदाधिकारियों को मुख्य चुनाव अधिकारी के द्वारा निर्वाचन पत्र व माला-साफा पहनाकर स्वागत किया।
संलग्न फोटो
विशेष आलेख
दर्शनीय स्थल
E-Magazine
राजस्थान
राष्ट्रीय
अंतरराष्ट्रीय
बिज़नेस
खेल
मनोरंजन
प्रेस विज्ञप्ति