नगर निगम ग्रेटर आयुक्त श्रीमती रूकमणि रियाड़ के नेतृत्व में सतर्कता शाखा की कार्रवाई, 3 केन्टर सामान जब्त
जयपुर, 24 अक्टूबर। नगर निगम ग्रेटर की सतर्कता शाखा द्वारा गुरुवार को नगर निगम क्षेत्राधिकार में अस्थाई अतिक्रमण हटाने की सघन कार्रवाई की गई। आयुक्त श्रीमती रूकमणि रियाड़ के निर्देशानुसार, उपायुक्त सतर्कता श्री अजय कुमार शर्मा के नेतृत्व में सतर्कता टीम ने बिन्दायका पुलिया थाने से सीकर मोड़ तक सड़कों के दोनों ओर और अन्य प्रमुख स्थानों पर जेडीए के साथ संयुक्त अभियान चलाया।
इस कार्रवाई के तहत कांटा चौराहा, पेट्रोल पंप के पीछे, एयरपोर्ट टर्मिनल-1 सांगानेर, दुर्गापुरा रेलवे स्टेशन के पास और गौरव टावर पुलिया के नीचे से अस्थाई अतिक्रमण हटाया गया। उपायुक्त अजय कुमार ने बताया कि कुल 3 केन्टर सामान जब्त कर निगम के गोदाम में भेजा गया।
साथ ही, मौके पर सतर्कता टीम ने मौखिक रूप से अतिक्रमणकारियों को चेतावनी दी कि भविष्य में अस्थाई अतिक्रमण समय पर हटा लें, अन्यथा उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी, जिसमें भारी चालान या अन्य प्रभावी कदम उठाए जाएंगे।