दिल्ली में जिला अध्यक्षों के चयन को लेकर गंभीर मंथन, तीन और दो नाम के पैनल तैयार

Oct 25, 2025 - 14:56
 0
दिल्ली में जिला अध्यक्षों के चयन को लेकर गंभीर मंथन, तीन और दो नाम के पैनल तैयार


जयपुर l राजस्थान कांग्रेस में 25 जिलों के अध्यक्षों के चयन को लेकर शुक्रवार को दिल्ली में बड़ी बैठक हुई इस बड़ी बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महासचिव के वेणुगोपाल ने पार्टी के सभी पर्यवेक्षकों से अलग-अलग मुलाकात करके उनसे उनकी ओर से प्रस्तुत किए गए पैनल में अंकित नाम पर चर्चा की इसके बाद केसी वेणुगोपाल ने प्रतिपक्ष के नेता टीकाराम जूली से भी बातचीत की हालांकि शुक्रवार की बैठक में अशोक गहलोत नजर नहीं आए वैसे भी अशोक गहलोत ने पहले ही साफ कह दिया है कि दिल्ली में चक्कर लगाने और भाग दौड़ करने का कोई फायदा नहीं है जो भी सिलेक्शन होगा इस बार वह पर्यवेक्षकों की ओर से प्रस्तुत की गई रिपोर्ट के आधार पर ही सिलेक्शन किया जाएगा इस बार राजस्थान कांग्रेस के किसी भी बड़े नेता की सिफारिश के आधार पर जिला अध्यक्ष का चयन नहीं होगा क्योंकि देश में अभी हाल ही में कुछ राज्य में संगठन सृजन अभियान के तहत जिला अध्यक्षों की नियुक्ति हुई है उन राज्यों में भी किसी भी बड़े नेता की सिफारिश के आधार पर जिला अध्यक्षों का चयन नहीं किया गया इसलिए राजस्थान में भी जिला अध्यक्षों के चयन में राजस्थान कांग्रेस के किसी भी बड़े नेता की सिफारिश बिल्कुल भी नहीं चलेगी शायद यही वजह थी कि अशोक गहलोत शुक्रवार को दिल्ली में आयोजित हुई बैठक में शामिल नहीं हुए l
जानकारी के अनुसार पार्टी के दिल्ली दरबार की ओर से 50 जिलों के अध्यक्षों के चयन के लिए 33 पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए थे इन पर्यवेक्षकों ने अपनी ओर से प्रत्येक जिले के लिए 6 नेताओं का पैनल तैयार करके दिल्ली दरबार को दिया था अब शुक्रवार को जिस तरह से पर्यवेक्षकों की ओर से प्रस्तुत किए गए पैनल में अंकित नाम पर चर्चा हुई उसमें दो और तीन नाम के पैनल तैयार कर लिए गए हैं कहा जा रहा है कि 23 ऐसे जिले हैं जहां तीन नाम के पैनल तैयार कर लिए गए हैं और 25 जिले ऐसे हैं जहां दो नाम के पैनल तैयार किए गए हैं यानी पैनल में जो 6 नाम दर्ज थे उनमें शुक्रवार को चर्चा के बाद कई नामपैनल से हटा दिए गए हैं कुल मिलाकर जिला अध्यक्षों की चयन की प्रक्रिया तेजी से आगे बढ़ रही है अब जिस तरह से दो और तीन नाम के पैनल बनाए गए हैं इन पैनल पर राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मिलकर चर्चा करेंगे इसके बाद किसी एक नाम पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा कहा जा रहा है कि नवंबर महीने में हर हाल में जिला अध्यक्षों की घोषणा कर दी जाएगी l

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।