किसानों और युवाओं को समर्पित होगा इस बार का बजट- गहलौत

Dec 17, 2022 - 16:29
 0

गहलोत ने कहा कि अब सरकार अपने पांचवें और अंतिम बजट पर काम कर रही है। यह बजट युवाओं को समर्पित होगा। अब तक बजट को लेकर 70000 सुझाव ऑनलाइन सरकार के पास आ गए हैं। बैठकों के जरिए भी लगातार सुझाव लिए जा रहे हैं, जिन्हें बजट में शामिल कराया जाएगा। गहलोत ने कहा कि राजस्थान कांग्रेस में कोई विवाद नहीं है। सारे नेता एकजुट होकर काम कर रह हैं। हमारे बीच प्यार मोहब्बत की बातें होती हैं। अपने पॉलिटिकल करियर को लेकर गहलोत ने कहा कि रिटायरमेंट लेने के बाद में राजनीति पढ़ाऊंगा। जिसमें राजनीतिक स्किल और अनुभव का जिक्र करूंगा।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।