वर्ल्ड मदर्स डे पर मिसाल बनीं 'सुवा दाई मां': 2800 सेफ डिलीवरी कराने वाली 85 वर्षीय ग्रामीण दाई को डिप्टी CM दीया कुमारी ने किया सम्मानित

मातृत्व और सेवा की सच्ची मिसाल पेश करते हुए अजमेर जिले की 85 वर्षीय सुवा दाई मां को वर्ल्ड मदर्स डे पर राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने सम्मानित किया। कोटड़ी गांव में आयोजित कार्यक्रम में डिप्टी सीएम स्वयं पहुंचीं और सुवा दाई मां के लंबे सेवा कार्य को सराहा। उन्होंने कहा, “ऐसे नायक, जो बिना किसी लालच के समाज के लिए कार्य करते हैं, उनका सम्मान और हौसला बढ़ाना हम सबकी जिम्मेदारी है।”
सुवा दाई मां ने महज 24 साल की उम्र में प्रसव सेवा की शुरुआत की थी, जब गांवों में बिजली, स्वास्थ्य केंद्र, डॉक्टर और साफ-सफाई जैसी बुनियादी सुविधाएं भी नहीं थीं। उस दौर में भी उन्होंने अपने अनुभव, धैर्य और सेवा भावना से 2800 से अधिक बच्चों का सुरक्षित प्रसव कराया।
कोटड़ी, झाखोलाई, भेरवई और करडाला जैसे गांवों की महिलाएं आज भी उन्हें ‘मां’ कहकर बुलाती हैं। सुवा दाई मां आज भी ग्रामीण महिलाओं को गर्भावस्था से जुड़े परामर्श, प्रसव सहायता, पोषण और स्वच्छता जैसे मुद्दों पर जागरूक करती हैं।
दीया कुमारी ने कहा कि मातृ शक्ति का सम्मान सिर्फ शब्दों में नहीं, ऐसे कार्यों से होता है। सुवा दाई मां जैसे लोग ग्रामीण स्वास्थ्य व्यवस्था की रीढ़ हैं।
कार्यक्रम में स्थानीय ग्रामीणों, जनप्रतिनिधियों और स्वास्थ्यकर्मियों ने भी भाग लिया और सुवा दाई मां को फूलों से लाद दिया। मातृ दिवस पर यह आयोजन एक प्रेरणादायक संदेश बन गया कि सेवा का कोई समय या उम्र नहीं होता।