नेपाल में मुंबई की दो बहनों की संदिग्ध मौत: फंदे से लटकी मिलीं सृजना और मेनुका, रात में बनी रील ने बढ़ाया मिस्ट्री

नेपाल के भक्तपुर जिले में दो सगी बहनों, 14 वर्षीय सृजना और 17 वर्षीय मेनुका की रहस्यमयी मौत ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। काठमांडू से करीब 12 किमी दूर ठिमी इलाके में किराए के कमरे से मंगलवार सुबह दोनों की लाश फंदे पर लटकी मिली।
इनके गले में नाइलॉन की रस्सी थी, जो छत के हुक से बंधी थी। सबसे पहले पड़ोसियों ने शव देखकर पुलिस को सूचना दी। जांच में सामने आया कि दोनों बहनें मूल रूप से नेपाल के सुर्खेत जिले की थीं, लेकिन उनके माता-पिता मुंबई के मीरा भायंदर इलाके में रहते हैं।
दोनों 27 जून को अचानक मुंबई स्थित घर से लापता हो गई थीं और परिजनों को वॉयस मैसेज भेजा था कि वे काम की तलाश में बेंगलुरु जा रही हैं। करीब एक महीने बाद उनकी लाश नेपाल में मिली, जिससे यह सवाल खड़ा हो गया कि वे नेपाल कैसे और क्यों पहुंचीं।
मौत से पहले की दो रील सामने आई हैं, जिन्हें उन्होंने खुद नहीं शूट किया था। इसमें वे दो अज्ञात लड़कों के साथ दिखीं, जो अब पुलिस के रडार पर हैं। भले ही पुलिस इसे आत्महत्या का मामला मान रही हो, लेकिन मर्डर की आशंका को भी नज़रअंदाज़ नहीं किया जा रहा।