हिसार की यूट्यूबर ज्योति पर जासूसी का शक गहराया: ISI एजेंट से शादी की बात, पठानकोट विजिट भी संदिग्ध

May 21, 2025 - 12:02
 0
हिसार की यूट्यूबर ज्योति पर जासूसी का शक गहराया: ISI एजेंट से शादी की बात, पठानकोट विजिट भी संदिग्ध

हिसार की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा और पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के अधिकारी हसन अली के बीच वॉट्सऐप चैट सामने आने के बाद जासूसी के शक को और बल मिला है। चैट में हसन ने ज्योति के लिए दुआएं भेजीं, जिस पर जवाब देते हुए उसने कहा, "मेरी शादी पाकिस्तान में करवा दो।"

इसके साथ ही यह खुलासा भी हुआ है कि ज्योति एक साल पहले पठानकोट गई थी, लेकिन उसने वहां कोई ट्रैवल वीडियो नहीं बनाया। हालांकि, फेसबुक पर पोस्ट की गई एक फोटो और वीडियो क्लिप के आधार पर एनआईए और आईबी ने उसे 20 मई को जांच के लिए पठानकोट ले जाया। एनआईए को शक है कि ज्योति की यह विजिट आर्मी कैंट और एयरबेस की रेकी के मकसद से हुई थी।

गौरतलब है कि पठानकोट में पहले भी 2016 में आतंकी हमला हो चुका है और ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तानी सेना ने एक बार फिर यहां के सैन्य ठिकानों को टारगेट करने की कोशिश की थी। इन परिस्थितियों को देखते हुए जांच एजेंसियां ज्योति की गतिविधियों को गंभीरता से ले रही हैं।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।