रामविलास पासवान और रीना की लव स्टोरी

Sep 7, 2025 - 12:23
 0
रामविलास पासवान और रीना की लव स्टोरी

 

शादीशुदा होने के बावजूद 12 साल छोटी एयरहोस्टेस से हुआ प्यार

नई दिल्ली। साल 1977, हाजीपुर से पहली बार सांसद बने रामविलास पासवान की जिंदगी में एक नया मोड़ आया। एक सरकारी अफसर अपनी 19 वर्षीय बेटी रीना को लेकर पासवान के आवास पर पहुंचे। मुलाकात देर से हुई, लेकिन उसी पल पासवान को उस दुबली-पतली, गोरी लड़की से पहली नजर में प्यार हो गया।

रीना एयर होस्टेस बनना चाहती थी और पासवान की सक्रिय राजनीति के बीच उनकी मुलाकातें बढ़ती गईं। शादीशुदा होने के बावजूद पासवान रीना के प्रेम में गहराते चले गए। रीना की जिद पर उन्होंने सिगरेट और शराब जैसी आदतें छोड़ दीं। संसद में इस रिश्ते पर हल्के-फुल्के मजाक भी उड़ने लगे। कई बार कहा गया—“पासवान को दो फल मिले हैं।”

पासवान की पहली शादी बचपन में ही राजकुमारी देवी से कर दी गई थी। गौना होने के बाद वह पैतृक गांव आईं और दोनों की दो बेटियां भी हुईं। लेकिन राजनीति में व्यस्तता बढ़ने से पासवान गांव बहुत कम जाते। सांसद बनने के बाद कुछ समय राजकुमारी दिल्ली में रहीं, लेकिन तीन महीने बाद उन्हें वापस भेज दिया गया। वह दोबारा कभी दिल्ली नहीं आईं।

रीना और पासवान की प्रेम कहानी लंबे समय तक चर्चा का विषय बनी रही। यह रिश्ता न सिर्फ व्यक्तिगत जिंदगी बल्कि राजनीति के गलियारों में भी गूंजता रहा।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।