सुपारी देकर पति की हत्या का आरोप: सोनम रघुवंशी यूपी में ढाबे पर मिली, मेघालय DGP का दावा – पिता बोले पुलिस की बनाई कहानी
इंदौर के कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या मामले में 17 दिन से लापता पत्नी सोनम रघुवंशी यूपी के गाजीपुर में एक ढाबे पर मिलीं। मेघालय DGP ने दावा किया कि सोनम ने ही पेशेवर हत्यारों से पति की हत्या करवाई। वहीं पिता ने बेटी को बेगुनाह बताया और पुलिस पर झूठी कहानी गढ़ने का आरोप लगाया। ढाबा मालिक के मुताबिक, सोनम रोते हुए आई और परिवार से बात करने के लिए फोन मांगा। गाजीपुर पुलिस ने कहा कि सोनम गश्त के दौरान बेहोशी की हालत में मिली, जबकि परिवार का कहना है कि वह खुद ढाबे पर पहुंची और भाई को कॉल कराया। मामले में शामिल तीन हमलावर गिरफ्तार हो चुके हैं, एक की तलाश जारी है।
विशेष आलेख
दर्शनीय स्थल
E-Magazine
राजस्थान
राष्ट्रीय
अंतरराष्ट्रीय
बिज़नेस
खेल
मनोरंजन
प्रेस विज्ञप्ति