दो बच्चों का सी आर्म मशीन से किया सफल ऑपरेशन

Jul 1, 2023 - 16:52
 0


सुजानगढ़ (नि.सं.)। स्थानीय राजकीय सुजानमल बगड़िया अस्पताल के हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. अनुराग गोयल द्वारा बिना चीर फाड़ के सी-एआरएम मशीन द्वारा सफल ऑपरेशन किया गया है। जानकारी के अनुसार बैनाथा गांव के निवासी जयराज का पांच वर्षीय बालक साईकिल से गिर गया था। जिसकी वजह से उसकी कोहनी की हड्डी टूटकर अलग हो गई। जिसके बाद मरीज के परिजनों ने डॉ. अनुराग गोयल से संपर्क किया। जिस पर डॉ. गोयल व उनकी टीम ने सी ए आर एम मशीन की सहायता से सफल ऑपरेशन किया गया। 
 इसी प्रकार मधु नामक बच्ची झूले से गिर गई, जिसकी कलाई की हड्डी टूटकर खिसक गई। उसका भी डॉ. गोयल व उनकी टीम द्वारा सफलतापूर्वक ऑपरेशन किया गया है। इस कार्य में निश्चेतना विभाग के डॉ. संदीप पूनिया, सीनियर ओटी असिस्टेंट मनोहर सोनी, सुमन, विक्रम, गिरधारी आदि का सहयोग रहा। 

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।