किसान उन्नत किस्म के बाजरें की बुवाई करें, जिससे उत्पादन में वृद्धि हो सके-सहारण

Dec 18, 2025 - 15:07
Dec 18, 2025 - 15:17
 0
किसान उन्नत किस्म के बाजरें की बुवाई करें, जिससे उत्पादन में वृद्धि हो सके-सहारण


चूरूः कृषि उपज मण्डी में उपनिदेशक कृषि एवं पदेन परियोजना निदेशक कार्यालय स्थित आत्मा सभागार में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा एवं पोषण मिशन-पौष्टिक अनाज योजनान्तर्गत बुधवार को एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला के मुख्य अतिथि विधायक हरलाल सहारण ने कहा कि किसान बाजरें की उन्नत किस्मों की बुवाई करें, जिससे अधिक उत्पादन हो सके और बाजरें की एमएसपी बढ़ाने पर चर्चा की गयी, इससे किसानों को बाजरे की फसल का उचित मूल्य मिल सके और बाजरा उत्पादन में वृद्धि हो सके। संयुक्त निदेशक कैलाश चन्द्र ने बताया कि बाजरें में बहुत सारे न्यूट्रेन्ट पाये जाते हैं, जो शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाते है। अतः हमें बाजरा किसी न किसी रूप में खाना चाहिये। सहायक निदेशक कुलदीप शर्मा ने बताया कि मोटा अनाज बाजरे को श्रीअन्न नाम दिया गया। उन्होंने किसानों को बाजरें की फसल का क्षेत्रफल एवं उत्पादन बढ़ाने के बारे में जानकारी दी। डॉ. मुकेश शर्मा ने किसानों को बाजरें में लगने वाली व्याधि नियंत्रण के बारे में बताया। एसएमएस (एग्रोनोमी) केवीके सरदारशहर के हरीश कुमार ने बाजरे की उन्नत क्रियाओं के बारे में बताया। वनस्पति संरक्षण अधिकारी डॉ. सूरजकरण चौधरी ने बाजरे की फसल में कीट नियंत्रण के बारे में किसानों को जानकारी दी। एआरओ पवन कुमार ने बाजरे में न्यूट्रेंट प्रबंधन की जानकारी दी। कार्यशाला में उद्यान विभाग उपनिदेशक डॉ. धर्मवीर, कृषि सहायक निदेशक संगीता मीणा, कृषि अधिकारी विजय पूरी, कृषि अधिकारी (प्रशिक्षण) डॉ. विपिन भादु, कृषि अधिकारी (फसल) पूनम सहित समस्त सहायक कृषि अधिकारी व कृषि पर्यवेक्षक और चूरू ब्लॉक के प्रगतिशील कृषक व कृषक सखी उपस्थित थे।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।