जयपुर में केमिकल डिजास्टर की राज्य स्तरीय मॉक ड्रिल आयोजित, गेल इंडिया पाइपलाइन लीकेज को किया दुरुस्त
जयपुर में केमिकल डिजास्टर की राज्य स्तरीय मॉक ड्रिल आयोजित, गेल इंडिया पाइपलाइन लीकेज को किया दुरुस्त
जयपुर, 10 अक्टूबर। आपदा प्रबंधन, सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विभाग, राजस्थान और राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सहयोग से गुरुवार को जयपुर के राजावास गांव में केमिकल (इंडस्ट्रियल) डिजास्टर की राज्य स्तरीय मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। इस अभ्यास में एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, आर्मी, गेल इंडिया लिमिटेड, होम गार्ड, सीआईएसएफ, जिला प्रशासन, नागरिक सुरक्षा और अन्य एजेंसियों ने भाग लिया।
ड्रिल की शुरुआत गेल इंडिया के राजावास स्थित जामनगर-लोनी एलपीजी पाइपलाइन में लीकेज की सूचना से हुई। स्थानीय नागरिकों द्वारा गैस रिसाव की जानकारी मिलने पर प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए राहत कार्य प्रारंभ किया। रेड, येलो और ग्रीन जोन बनाकर लीकेज को नियंत्रित किया गया और प्रभावित नागरिकों को स्वास्थ्य सहायता प्रदान की गई।
राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सीनियर कंसलटेंट ब्रिगेडियर रवीन्द्र गुरंग (रि.) ने कहा कि औद्योगिकीकरण के साथ केमिकल डिजास्टर जैसी आपदाओं से निपटने के लिए तैयार रहना आवश्यक है। उन्होंने उद्योगों को अंतः आपदा प्रबंधन योजना और टीम बनाने पर जोर दिया।
जिला कलेक्टर डॉ. जितेंद्र कुमार सोनी ने मॉक ड्रिल की सफलता पर सभी एजेंसियों को बधाई दी और ऐसे अभ्यास नियमित रूप से करने की आवश्यकता बताई।
विशेष आलेख
दर्शनीय स्थल
E-Magazine
राजस्थान
राष्ट्रीय
अंतरराष्ट्रीय
बिज़नेस
खेल
मनोरंजन
प्रेस विज्ञप्ति