SMS स्टेडियम उड़ाने की धमकी से हड़कंप: ईमेल में लिखा- पाकिस्तान से पंगा मत लो, भारत में हैं स्लीपर सेल; हॉस्पिटल्स उड़ाने की भी धमकी

SMS स्टेडियम उड़ाने की धमकी से हड़कंप: ईमेल में लिखा- पाकिस्तान से पंगा मत लो, भारत में हैं स्लीपर सेल; हॉस्पिटल्स उड़ाने की भी धमकी

जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम को लेकर सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया है। IPL मैचों से पहले स्टेडियम को सात दिन में चौथी बार बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। ताजा धमकी खेल परिषद की ऑफिशियल ईमेल आईडी पर मिली, जिसमें स्टेडियम को उड़ाने के साथ-साथ **राजस्थान के हॉस्पिटल्स को उड़ाने की भी बात कही गई है।

ईमेल में धमकी दी गई है कि "पाकिस्तान से पंगा मत लीजिए, हमारे पास भारत में स्लीपर सेल हैं। ऑपरेशन सिंदूर के लिए आपके हॉस्पिटल भी उड़ाएंगे।"मेल का शीर्षक था: *HMX बम ब्लास्ट सवाई मानसिंह स्टेडियम ऑपरेशन प्रभाकर दिविज*।

खेल परिषद सचिव राजेंद्र सिंह सिसोदियाने बताया कि यह चौथी बार धमकी भरा मेल मिला है। मामले की गंभीरता को देखते हुए **पुलिस और साइबर एक्सपर्ट** सक्रिय हो गए हैं और उच्च स्तरीय जांच शुरू हो चुकी है।

सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। SMS स्टेडियम में हर कोने पर गार्ड्स तैनात कर दिए गए हैं जो 24 घंटे निगरानी करेंगे। इस बीच IPL आयोजकों की चिंता बढ़ गई है, क्योंकि जयपुर में तीन मुकाबले खेले जाने हैं।

पुलिस का कहना है कि जल्द ही धमकी देने वाले की पहचान कर ली जाएगी। वहीं, जनता से अपील की गई है कि अफवाहों से बचें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत दें।