राजलदेसर में श्याम बाबा का मंदिर बनाने के लिए श्रवण  माली ने दी जमीन दान

Jun 1, 2023 - 13:24
 0
राजलदेसर में श्याम बाबा का मंदिर बनाने के लिए श्रवण  माली ने दी जमीन दान

राजलदेसर कस्बे में श्याम भक्त मंडल की ओर से एकादशी के पावन पर्व पर राजलदेसर में हारे का सहारा खाटू नरेश मंडल की ओर से लगातार कीर्तन का आयोजन किया जा रहा है इसी को ध्यान में रखते हुए श्याम परिवार के समाजसेवी गौ भक्त श्रवण कुमार पुत्र बनवारी लाल गौड़  ,सैनी ने आस्था जताई की राजलदेसर में श्याम बाबा का भव्य मंदिर का निर्माण कैसा हो इसी सोच को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने एकादशी के पावन पर्व पर श्याम बाबा का भव्य मंदिर बनाने के लिए 2 हजार गज जमीन दान देने की घोषणा की श्रवण  कुमार के द्वारा मंदिर बनाने के लिए जमीन दान करने पर श्याम भक्त मंडल राजलदेसर परिवार की ओर से उनका माला, साफा, दुपट्टा पहना कर अभिनंदन किया साथ ही राजलदेसर के अनेकों समाजसेवी धर्म प्रेमी सज्जनों ने इस शानदार पहल का शुभारंभ करने पर श्रवण  कुमार को बधाई दी एवं कहा कि भू दान करने से धन की वर्दी और होती है भूदान वही व्यक्ति कर सकता है जिसके मन में ईश्वर की भावना एवं आशीर्वाद होता है इस अवसर पर पंडित बृजेश दाधीच ने उनके परिवार जनों को धन्य  बनाने का आशीर्वाद प्रदान किया एवं भविष्य में इसी तरह राजलदेसर कस्बे में गौ सेवा समाज सेवा आदि कार्य करने की प्रेरणा दी

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।