जिला प्रधान गंगाधर सिंह सुंडा ने किया निपुण प्रशिक्षण शिविर का अवलोकन, रोवर-रेंजर्स को बताए अवसर
जयपुर टाइम्स
नवलगढ़(निस)। राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ के तत्वावधान में रोवर-रेंजर निपुण प्रशिक्षण शिविर एस.एन. गर्ल्स बी.एड. कॉलेज, नवलगढ़ में 17 दिसंबर से आयोजित किया जा रहा है। शिविर के दूसरे दिन स्काउट-गाइड के जिला प्रधान गंगाधर सिंह सुंडा ने शिविर का अवलोकन कर प्रशिक्षणार्थियों से संवाद किया और स्काउटिंग के माध्यम से व्यक्तित्व निर्माण, अनुशासन, सेवा भावना तथा नेतृत्व क्षमता के विकास में इस प्रशिक्षण की उपयोगिता बताई।
शिविर में विशेष रूप से उपस्थित रेलवे वाणिज्य कर अधिकारी एवं रेलवे स्काउट ट्रेनर ओमप्रकाश आर्य ने रोवर-रेंजर्स को स्काउट कोटे से रेलवे में अधिकारी बनने की प्रक्रिया की जानकारी दी। उन्होंने स्पष्ट किया कि स्काउट-गाइड कोटे से आवेदन का अधिकार केवल प्रशिक्षित स्काउट-गाइड को ही होता है। साथ ही उन्होंने सल्यूट एवं बाएं हाथ से मिलाने की परंपरा और उसके व्यवहारिक प्रशिक्षण भी दिए।
पूर्व प्रधान मुरली मनोहर चौबदार ने प्रतिभागियों को स्काउट-गाइड क्षेत्र में आगे बढ़कर अपनी योग्यता बढ़ाने और इसके भविष्यगत लाभों पर मार्गदर्शन दिया। वहीं लीडर ट्रेनर प्रहलाद राय जांगिड ने ‘स्काउटिंग का इतिहास’ विषय पर प्रशिक्षण देकर आंदोलन की मूल भावना और उद्देश्य समझाए।
शिविर संचालन टीम की ओर से रोवर लीडर अंकित सांखनीया, लीडर ट्रेनर रामावतार सबलानिया, शिविर प्रभारी बीना रानी चंदेल, महेश कुमार मार्शल और महेंद्र कुमार सैनी ने पायनियरिंग विषय एवं पोषाक के आवश्यक अंगों से संबंधित महत्वपूर्ण बिंदुओं पर प्रशिक्षण प्रदान किया।
अवलोकन के दौरान जिला प्रधान गंगाधर सिंह सुंडा, ओमप्रकाश आर्य, मुरली मनोहर चौबदार एवं प्रहलाद राय जांगिड़ का संस्था प्रधान डॉ. संतोष पिलानिया ने आभार जताया। इस अवसर पर डॉ. माया सांखला, पूजा सैनी, मीना सैनी, कमलेश कुमार, संदीप सैनी सहित अन्य मौजूद रहे।
विशेष आलेख
दर्शनीय स्थल
E-Magazine
राजस्थान
राष्ट्रीय
अंतरराष्ट्रीय
बिज़नेस
खेल
मनोरंजन
प्रेस विज्ञप्ति