सादुलपुर डॉ. पूनियां स्कूल एक्सीलेंस अवार्ड-2023 से सम्मानित

सादुलपुर,। कस्बे के प्रतिष्ठित षिक्षण संस्थान आषा देवी इंटरनेशनल स्कूल के निदेशक डॉ. कौशल पूनियां को स्कूल एक्सीलेंस अवार्ड-2023 से सम्मानित किया गया है। प्राचार्य डॉ. विजय सारस्वत ने बताया कि डॉ. कौशल पूनियां का शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान हेतु शेखावाटी की उच्च श्क्षिा के शिक्षण संस्थान, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने, रक्तदान, पौधरोपण, नि:शुल्क बालिका शिक्षा एवं जनहितार्थ सामाजिक सरोकार के कार्य करने के लिए वारिसपुरा रोड़ स्थित नवरंग आशियाना झुन्झुनू में आयोजित भव्य पुरस्कार वितरण समारोह में संस्था निदेशक डॉ. कौशल पूनियां को दैनिक भास्कर की और से स्कूल एक्सीलेंस अवार्ड-2023 से स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नरेन्द्र खीचड़ सांसद झुन्झुनू, डॉ. खुशाल यादव जिला कलेक्टर झुन्झुनू थे। वहीं इस भव्य पुरस्कार वितरण समारोह में शेखावाटी के 31 शिक्षण संस्थाओं को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर संस्था प्रधान रामप्रताप पूनियां, संस्था संरक्षक आशा देवी पूनियां, विद्यालय प्रबंधक सुधन सिंह जड़ीया, धमेन्द्र शर्मा, प्राचार्य अवतार सिंह, महाविद्यालय प्रबंधक राजबीर झुरिया, कार्याल्याध्यक्ष दिनेश ख्यालिया संस्था सदस्यों एवं अध्यापकों ने निदेशक पूनियां को स्कूल एक्सीलेंस अवार्ड-2023 से सम्मानित होनें पर बधाई दी।
फोटो-05 डॉ. कौशल पूनियां को एक्सीलेंस अवार्ड-2023 से सम्मानित करते मुख्य अतिथि नरेन्द्र खीचड़ सांसद झुन्झुनू, डॉ. खुशाल यादव जिला कलेक्टर झुन्झुनू