हर विधानसभा क्षेत्र की सड़कों को मिलेगी मजबूती: दिया कुमारी  

Mar 20, 2025 - 22:06
 0
हर विधानसभा क्षेत्र की सड़कों को मिलेगी मजबूती: दिया कुमारी  

जयपुर टाइम्स, जयपुर (कासं.) – सार्वजनिक निर्माण मंत्री दिया कुमारी ने विधानसभा में घोषणा की कि हर विधानसभा क्षेत्र में 10 करोड़ रुपए की राशि से नॉन पेचेबल सड़कों के नवीनीकरण और मिसिंग लिंक सड़कों के निर्माण कार्य किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि सड़कों का चयन जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में गठित समिति करेगी।  

गोगुंदा विधानसभा क्षेत्र में अतिवृष्टि से क्षतिग्रस्त 22 पुलियाओं के जीर्णोद्धार के लिए 343.39 लाख रुपए की स्वीकृति जारी की गई है, जिनमें से 2 कार्य पूर्ण हो चुके हैं और 20 कार्य प्रगतिरत हैं। इसके अलावा, क्षेत्र में 65 नॉन पेचेबल सड़कों की मरम्मत के लिए 2025-26 के बजट में 15 करोड़ रुपए प्रति विधानसभा क्षेत्र आवंटित किए गए हैं।  

खाखरी से सायरा सड़क निर्माण के लिए 23.10 करोड़ रुपए, जबकि एसडीआरएफ योजना के तहत वर्ष 2024 में क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत के लिए 346.50 लाख रुपए की अस्थायी और 853.97 लाख रुपए की स्थायी मरम्मत राशि स्वीकृत की गई है। दिया कुमारी ने आश्वस्त किया कि शेष सड़कों का भी परीक्षण कर मरम्मत करवाई जाएगी।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।