रक्तदान शिविर में 41 यूनिट रक्तदान हुआ 

Nov 17, 2024 - 21:26
 0
रक्तदान शिविर में 41 यूनिट रक्तदान हुआ 

राजगढ़

कस्बे के मेला का चौराहा पर स्थित सैनी धर्मशाला में रविवार को नई सोच नई किरण रक्तदानी संगठन की ओर से प्रथम स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन  किया गया। इसमें रक्तवीरों के द्वारा 41 यूनिट रक्तदान किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्य कार्यकारी अधिकारी नरेंद्र मीना जिला परिषद दौसा रहे। नई सोच नई किरण रक्तदानी संगठन के सदस्य दिनेश कुमार सैनी और  संयोजक यादराम मीणा ने बताया कि संगठन की ओर से प्रथम रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें रक्तदान करने वाले रक्तवीरों को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस संगठन के सदस्यों के द्वारा जरूरतमंद लोगो को रक्त और एसडीपी उपलब्ध करवाई जाती है। इस शिविर में राजगढ़ क्षेत्र में सामाजिक कार्य करने वाली टीमों क़े रक्तवीरों को भी आमंत्रित किया गया। रक्तदान का संग्रहण अलवर ब्लड बैंक के द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम क़े अवसर पर संतोष गुरूजी, सीमा रमेश डाबला, प्रमोद  सैनी सकट, सुरेंद्र मीना, सीमा, राकेश औजट, नेमी नीमला, मिट्ठनलाल खोड़ा, रामसिंह बमणावत टहटडा, सरोज सरपंच और सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।