जगन्नाथ मंदिर में धार्मिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन,श्रद्धालुओं का उमड़ा जनसैलाब

Dec 17, 2022 - 16:07
 0
जगन्नाथ मंदिर में धार्मिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन,श्रद्धालुओं का उमड़ा जनसैलाब

पावटा।कस्बे के निकटवर्ती पुरुषोत्तमपुरा की पहाड़ियों में स्थित है जगन्नाथ मंदिर में शनिवार को धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने धार्मिक कार्यक्रम में हिस्सा लिया।बता दें कोटपूतली से 20 किमी पश्चिम दिशा में पहाड़ियों के बीच बसे ग्राम पुरुषोत्तमपुरा में भगवान जगन्नाथ धाम पर धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। माना जाता है आज के दिन उड़ीसा में स्थित जगन्नाथधाम के पट बंद रहते है और स्वय भगवान आज यहा प्रकट होते है,मन में आस्था का भाव लिए हज़ारो भक्तगण आशीर्वाद लेकर कढी बाजरे की प्रसादी का आनंद लेते है।

धाम के पीछे जुड़ी है कहानी:-

पारंपरिक मान्यताओं के अनुसार जानकारी के अनुसार माना जाता है इस धाम के पीछे केशव दास नाम के एक शिष्य की अटूट आस्था से जुड़ी दिलचस्प कहानी है।वर्षों पहले एक केशव दास नाम का भक्त हर महीने उड़ीसा के जगन्नाथपुरी के दर्शन करने पैदल जाता था। उनको जगन्नाथपुरी जाने मे करीब छ: माह का समय लगता था। वक्त बीतने के साथ ही भक्त केशव दास वृद्ध हो गया। बताया जाता है कि एक रोज केशव दास रास्ते मे थक कर बैठ गया तभी भगवान जगन्नाथ ने भक्त केशव दास की लम्बी तपस्या से खुश होकर दर्शन दिए और कहा कि भक्त आज के बाद मै स्वयं ही साल मे एक बार तेरे गांव मे आया करूंगा। आपके गांव के नजदीक पुरूषोत्तमपुरा नामक ग्राम में अखेबड़ नाम का पर्वत है इस पर्वत से एक शीला टूटकर नीचे आएगी, जिसे मेरा स्वरूप मानकर पूजा करना। इसी स्थान के कुछ नीचे खुदाई करने पर एक कुई निकलेगी,जिसमे सभी लोग पानी भरेंगे। धार्मिक कार्यक्रम आयोजन के अंतर्गत पावटा प्रधान प्रतिनिधि जगन चौधरी सहित अनेकों आसपास के ग्रामीणों व श्रद्धालुओं ने धार्मिक कार्यक्रम में आनंद उठाकर अमन चैन की कामना की है।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।