राजनाथ सिंह का जवानों को सलाम: बोले- 23 मिनट में दुश्मन को खत्म कर दिया, जितनी देर में नाश्ता होता है उतनी देर में सेना ने किया ऑपरेशन सिंदूर

राजनाथ सिंह का जवानों को सलाम: बोले- 23 मिनट में दुश्मन को खत्म कर दिया, जितनी देर में नाश्ता होता है उतनी देर में सेना ने किया ऑपरेशन सिंदूर

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार को श्रीनगर और शुक्रवार को गुजरात के भुज एयरबेस का दौरा किया। श्रीनगर में उन्होंने जवानों से मुलाकात की और हाल के आतंकी एनकाउंटर पर जानकारी ली। बीते तीन दिनों में त्राल और शोपियां में हुए दो अलग-अलग ऑपरेशनों में सेना और पुलिस ने मिलकर 6 आतंकियों को ढेर किया। सुरक्षा बलों ने पहाड़ी और गांव दोनों क्षेत्रों में सफल ऑपरेशन किए। सेना ने इसे बेहतरीन तालमेल का नतीजा बताया।

वहीं, भुज एयरबेस पर जवानों को संबोधित करते हुए रक्षा मंत्री ने ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए कहा कि भारतीय सेना ने सिर्फ 23 मिनट में आतंकवाद के अजगर को कुचल दिया। जितनी देर में आम आदमी नाश्ता करता है, उतनी ही देर में हमारी सेना ने दुश्मन को सबक सिखा दिया। राजनाथ सिंह ने सेना की तत्परता और बहादुरी की सराहना करते हुए उन्हें देश की असली ताकत बताया।