गहलोत पर मदन राठौड़ का वार : "मजा चखा देंगे, चारों खाने चित्त हो जाओगे"
जयपुर।
बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के हालिया बयान पर तीखा पलटवार किया। गहलोत ने कहा था कि उन्हें मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मुकाबले में मजा नहीं आ रहा। इस पर राठौड़ ने जवाब देते हुए कहा, *“गहलोत साहब, अभी तक 80 उपचुनाव हुए हैं, जिनमें से 59 बीजेपी ने जीते हैं। तब भी आपको मजा नहीं आया। अब और मजा चखा देंगे, चारों खाने चित्त हो जाओगे और कहीं नजर भी नहीं आओगे।”
राठौड़ ने विधानसभा उपचुनावों के आंकड़े गिनाए। उन्होंने बताया कि 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हुए, जिनमें से 5 बीजेपी ने जीतीं और कांग्रेस को केवल एक सीट मिली। “कांग्रेस पूरे देश में हार रही है, पिट रही है, खत्म हो रही है, फिर भी उनकी टांग ऊंची रहती है।”उन्होंने तंज कसा।
पंचायत और नगर निकाय चुनावों में कांग्रेस की जीत के दावों पर भी राठौड़ ने निशाना साधा। उन्होंने कहा, “मुंगेरीलाल के सपने देखने से किसी को रोका नहीं जा सकता। देखते रहो सपना, लेकिन नतीजा वही होगा जो उपचुनावों में हुआ। 80 में से 59 सीटें हमने जीतीं और आगे कोशिश रहेगी कि कांग्रेस कहीं दिखे ही नहीं। सभी सीटें बीजेपी जीतेगी।”*
उन्होंने कांग्रेस नेताओं के भीतर की खींचतान पर भी टिप्पणी की। *“टीकाराम जूली सोचते हैं कि वे नेता प्रतिपक्ष के साथ-साथ कांग्रेस के सर्वेसर्वा भी बन जाएं। वहीं, गोविंद सिंह डोटासरा उन्हें पटखनी देने में लगे हैं। गहलोत सदन में आते नहीं, बाहर बयानबाजी करके चले जाते हैं। उन्हें विपक्ष में बैठने में शर्म आती है। यही लोकतंत्र है, लेकिन गहलोत की लोकतंत्र में आस्था नहीं है। इसलिए वे बार-बार ईवीएम पर आरोप लगाते हैं।”
*(लगभग 300 शब्द)*