निक्की हत्याकांड में CCTV से नया मोड़

Aug 26, 2025 - 21:38
 0
निक्की हत्याकांड में CCTV से नया मोड़

 

नोएडा में घर के बाहर दिखा पति विपिन; दावा- मौत से पहले पत्नी को मारे थे थप्पड़

ग्रेटर नोएडा में जिंदा जलाकर मारी गई निक्की भाटी केस में नया खुलासा हुआ है। पुलिस को एक CCTV फुटेज मिला है, जिसमें आरोपी पति विपिन भाटी घर से बाहर एक जनरल स्टोर के पास खड़ा नजर आ रहा है। यह फुटेज 21 अगस्त शाम 5.45 बजे का बताया जा रहा है, जब निक्की लपटों से घिरी हुई घर की सीढ़ियों से नीचे उतर रही थी।

निक्की के परिजन आरोप लगा रहे हैं कि विपिन और उसके परिवारवालों ने मिलकर निक्की को जलाया। वहीं CCTV सामने आने के बाद सवाल खड़ा हो रहा है कि क्या घटना के वक्त विपिन घर के अंदर मौजूद था या बाहर।

पुलिस जांच में दूसरा वीडियो भी सामने आया है, जो 2024 का है। इसमें विपिन कार में एक लड़की के साथ पकड़ा गया था। पुलिस ने दोनों वीडियो को सबूत के तौर पर केस में शामिल कर लिया है।

इस मामले में अब तक चार गिरफ्तारियां हो चुकी हैं। 24 अगस्त को आरोपी पति विपिन और उसकी मां दया को गिरफ्तार किया गया था। विपिन को पुलिस ने एनकाउंटर के दौरान पैर में गोली मारकर पकड़ा। इसके बाद 25 अगस्त को जेठ रोहित और ससुर सतवीर को सिरसा टोल से गिरफ्तार किया गया।

उधर, यूपी महिला आयोग ने भी इस मामले का संज्ञान लिया है। आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव ने गौतम बुद्ध नगर के डीएम और पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखकर अब तक की कार्रवाई और गिरफ्तारी की जानकारी मांगी है।

 कुल मिलाकर, CCTV फुटेज ने निक्की हत्याकांड की जांच को नया मोड़ दे दिया है। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि घटना के समय वास्तव में विपिन कहां था।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।