मुरादाबाद में दहेज हत्या का सनसनीखेज मामला

Sep 7, 2025 - 12:17
 0
 मुरादाबाद में दहेज हत्या का सनसनीखेज मामला

ससुराल वालों ने तेजाब पिलाया, 17 दिन तड़पने के बाद गुलफिजा ने तोड़ा दम

मुरादाबाद (यूपी)। दहेज लोभियों की हैवानियत का एक और दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। 22 वर्षीय गुलफिजा की शादी छह माह पहले अमरोहा के परवेज से हुई थी। पहले सब कुछ ठीक रहा, लेकिन कुछ ही समय बाद पति और ससुराल पक्ष ने 10 लाख रुपये दहेज की मांग शुरू कर दी।

आरोप है कि बार-बार मांग पूरी न करने पर गुलफिजा को मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया गया। 11 अगस्त को ससुराल वालों ने उसे तेजाब पिलाकर मारने की कोशिश की। हालत बिगड़ने पर गुलफिजा को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां 17 दिन तक वह दर्द से जूझती रही। खून की उल्टियां करते हुए उसने अपने माता-पिता का हाथ थामकर कहा – “अम्मी, रो मत, मैं ठीक हो जाऊंगी।” लेकिन 27 अगस्त को उसकी मौत हो गई।

पीड़िता की मां अफसरीन का आरोप है – “मेरी फूल जैसी बेटी को उन जालिमों ने तेजाब पिलाकर मार डाला। सिर्फ 10 लाख रुपये के लिए मेरी बच्ची की जान ले ली।”

पिता मोहम्मद फुरकान ने पति परवेज, सास-ससुर सहित 7 लोगों के खिलाफ दहेज हत्या व उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने फिलहाल सिर्फ पति परवेज को गिरफ्तार किया है, बाकी आरोपी फरार हैं। इस दर्दनाक घटना ने एक बार फिर दहेज प्रथा पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।